Haryana New Bus Stand: हरियाणा में यहाँ बनेंगे 2 नए बस स्टैन्ड, 78 करोड़ का बजट आवंटित

Clin Bold News
2 Min Read
Kisan Andolan

Haryana New Bus Stand: दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रेवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के प्रयासों से रेवाड़ी और धारूहेड़ा के बस स्टैंड बहुत जल्द धरातल पर उतरने वाले हैं। राज्य सरकार ने इन दोनों बस स्टैंड के निर्माण के लिए 78.17 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।

रेवाड़ी के बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा सत्र में रेवाड़ी और धारूहेड़ा के बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। विधायक ने बताया कि इन बस स्टैंड के निर्माण से रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा। साथ ही, यह दोनों बस स्टैंड स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होंगे।

हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी और धारूहेड़ा में बनने वाले इन बस स्टैंड्स के लिए कुल 78.17 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसमें रेवाड़ी बस स्टैंड के निर्माण के लिए 65.32 करोड़ रुपए और धारूहेड़ा बस स्टैंड के लिए 12.85 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इन नए बस स्टैंड्स का निर्माण रेवाड़ी में बाईपास पर किया जाएगा, जिससे शहर में यातायात की स्थिति बेहतर होगी और जाम से मुक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana Big Breaking : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत, 3 गनैमेन भी घायल

बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि रेवाड़ी जिले को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए काम कर रही है और नए विकास कार्यों के जरिए रेवाड़ी शहर की तस्वीर बदलने की मुहिम में जुटे हुए हैं।

लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही इन बस स्टैंड्स का निर्माण शुरू होगा।

Share This Article