हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में NH-152 D पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

हरियाणा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।

Haryana News: हरियाणा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां महेन्द्रगढ़ में NH-152 D पर कार व ट्रक की भिड़ंत होने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा NH-152 D पर गांव बुचावास के पास हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे ट्रक से सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के शिकार लोगों की अभी तक पहचान सामने नहीं आई है।

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button