Uchana top voting village : उचाना विधानसभा की सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाली 5 पंचायतें होंगी सम्मानित, 21 हजार रुपये नकद ईनाम, देखें कौन सी हैं टाप पांच पंचायतें

Parvesh Mailk
2 Min Read
5 highest voting panchayats of Uchana assembly will be honoured, cash prize of Rs 21 thousand, see which are the top five panchayats

Uchana top voting village : उचाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान करने वाली टाप-5 ग्राम पंचायतों को उचाना अधिकार मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर मंच ने शेड्यूल बना लिया है, जिसके तहत 16 जून को गांव राेजखेड़ा, 22 जून को सेढ़ा माजरा, 23 जून को कालता गांव, 29 जून को कुचराना खुर्द और 30 जून को गांव जीवनपुर में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

उचाना अधिकार मंच के प्रधान ज्योति प्रकाश उर्फ जेपी ने बताया कि, उचाना विधानसभा क्षेत्र (Uchana top voting village) में रोजखेड़ा गांव के लोगों ने लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान किया। रोजखेड़ा गांव का मतदान प्रतिशत 76 प्रतिशत रहा। इसके बाद सेढ़ा माजरा में 74.71 प्रतिशत, कालता गांव में 74.58 प्रतिशत, कुचराना खुर्द गांव में 73.98 प्रतिशत, जीवनपुर में 73.56 प्रतिशत मतदान हुआ। ज्योति प्रकाश ने बताया कि रोजखेड़ा ग्राम पंचायत को 21 हजार रुपये, सेढ़ा माजरा को 11 हजार रुपये, कालता को 7100 रुपये, कुचराना खुर्द को 6100 रुपये तथा जीवनपुर ग्राम पंचायत को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Jile ram sharma join bjp : करनाल में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन, 11 को सीएम मनोहर लाल करवाएंगे ज्वाइन

ज्योति प्रकाश ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों ने सबसे ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी आहूति डाली है। उचाना अधिकार मंच (Uchana top voting village) ने मतदान से पहले जागरुकता अभियान चलाया था और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित किया था। अब निर्धारित तारीखों में गांवों के कार्यक्रम का आयोजन कर पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर पंचायती विभाग के अधिकारियाें से बातचीत की जा रही है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।