Haryana Police Commission Update : हरियाणा के 50 हजार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा मोबाइल रिचार्ज भत्ता

Parvesh Mailk
2 Min Read
50 thousand police employees of Haryana will get mobile recharge allowance

Haryana Police Commission Update : लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी देखते हुए सीएम सैनी धड़ा-धड़ नए फैसले ले रहे हैं। इस कारण हरियाणा सरकार  लंबित मामलों को निपटाने में जुट गई है। लंबे समय से अटकी पुलिस कर्मचारियों की मोबाइल रिचार्ज भत्ते की फाइल को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।

 

50 हजार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा मोबाइल रिचार्ज भत्ता

पाठकों को बता दें कि, हरियाणा सरकार अब प्रदेश के 50 हजार पुलिस कर्मचारियों को प्रति माह रैंक के हिसाब से 200 रुपये से लेकर 400 रुपये का मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले को वित्त विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। पहली मार्च से मोबाइल भत्ता लागू होगा।

 

गृह सचिव ने जारी किया नोटिस

गृह सचिव की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सिपाही और मुख्य सिपाही को मोबाइल रिचार्ज के लिए 200 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही एएसआई (अतिरिक्त उप निरीक्षक) को 250 रुपये, उप निरीक्षक को 300 रुपये और निरीक्षक को 400 रुपये मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों का तर्क था कि उनको जांच के मामले में निजी फोन से कॉल करनी पड़ती हैं और इससे उनका खर्च अधिक आता है। तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने 26 जून 2023 को भत्ता देने की घोषणा की थी, मगर यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई।

ये भी पढ़ें :   Haryana private school news : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई नहीं करने से हाईकोर्ट की फटकार, लगेगा जुर्माना
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।