देश-विदेश

7th Pay Commission: सरकार ने DA को लेकर दी खुशखबरी! अब 45 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की एक बार फिर मौज होने वाली है, क्योंकि एक नहीं बल्कि दो बड़े गिफ्ट एक साथ मिलने जा रहे हैं जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और अटका हुआ डीए एरियर का पैसा खाते में डाल सकती है, जिसकी खबर लगते ही कप्मचारी बेहद खुश हैं।

 

4 फीसदी का इजाफा कर सकती है सरकार

 

बता दें कि सरकार डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद सैलरी में काफी बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा 18 महीने का डीए एरियर का पैसा कभी भी खाते में डाला जा सकता है, जिससे कर्मचारियों को बंपर फायदा होगा। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह बड़ा ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों में ये बड़ा दावा किया जा रहा है।

 

डीए में होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को अब जल्द ही डीए बढ़ोतरी  मिलने जा रही है। सरकार डीए में करीब 4 प्रतिशत का इजाफा करने जा रही है। इसके बाद डीए 46 फीसदी हो जाएगा, जिसके बाद सैलरी में ठीक ठाक इजाफा होगा। वैसे वर्तमान में कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए का फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:   दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

 

डीए एरियर की सौगात

 

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर का पैसा खाते में भेज सकती है, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी। कर्मचारियों के डीए में तगड़ी रकम आना तय माना जा रहा है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। लेवल प्रथम के कर्मचारियों को मोटी रकम मिलेगी, कैलकुलेश के हिसाब से करीब 2 लाख 18 हजार रुपये खाते में आएंगे, जो महंगाई में किसी बूस्टर डोज से कम नहीं है।

 

फिटमेंट फैक्टर पर क्या है अपडेट?

फिटमेंट फैक्टर के बेस पर ही केंद्रीय कर्मचारियों की बेस‍िक सैलरी में इजाफा होता है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भत्‍तों के अलावा बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर से ही इजाफा होता है. इससे पहले फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना बढ़ गई थी. अब कर्मचारी फ‍िर से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है क‍ि इससे बेस‍िक सैलरी और कुल तनख्‍वाह में इजाफा जरूरी है.

कितनी आई इंडेक्स में तेजी?

आपको बता दें जुलाई महीना आते-आते यह आंकड़ा 4 फीसदी तक पहुंच सकता है. मार्च महीने में इंडेक्स 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 अंक पर पहुंच गया है. इसमें कुल 0.6 अंक का उछाल आया है. महीने दर महीने के आधार पर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, सालाना आधार पर इस महीने में 0.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:   दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

 

कौन जारी करता है आंकड़ा

आपको बता दें AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है क‍ि महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा होगा? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं. इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है.

Back to top button