राजनीतिsocial mediaवायरल

ये कैसा चुनाव, मतदान का बहिष्कार के बाद भी 95 प्रतिशत हुई वोटिंग

Clin Bold News Haryana 

बंगाल में पंचायत चुनाव की धांधली को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कड़ी में एक मामला सामने आया है। कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर एक याचिका में बताया कि कोलकाता से सटे न्यूटाउन में एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया गया था, लेकिन नतीजे आने के बाद देखा गया कि उस बूथ पर 95 प्रतिशत वोट पड़े हैं। हैरान कलकत्ता हाई कोर्ट ने डीजी व आइजी को जल्द कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बीडीओ से भी रिपोर्ट तलब की है।

वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने इस बूथ पर सुनियोजित तरीके से मतदान में धांधली का आरोप लगाया था। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान हैरान न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने कहा कि लोग वोट देने नहीं गए, फिर 95 प्रतिशत वोट कैसे पड़ गए। उन्होंने डीजी व आइजी को जल्द कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। जस्टिस सिन्हा ने राजारहाट के बीडीओ से भी रिपोर्ट तलब की है। मामले की अगली सुनवाई तीन अगस्त को है। न्यायाधीश ने सभी शिकायतों की जांचकर उसी दिन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।

वैध मतपत्र बरामदः पुरुलिया के बलरामपुर कालेज के मतगणना केंद्र के बाहर से सोमवार को भाजपा को वोट दिए गए वैध मतपत्र बरामद किए गए हैं। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष और बलरामपुर के रहने वाले बिरंची कुमार ने बैलेट बरामदगी की फोटो फेसबुक पर शेयर की है।
बलरामपुर ब्लाक के बीडीओ शुभाशीष घोष ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। दूसरी ओर पुरुलिया में मतगणना में गड़बड़ी को लेकर पुरुलिया के सांसद और भाजपा के प्रदेश महासचिव ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कलकत्ता हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है।

 

What kind of election is this, 95 percent voting was done even after the boycott of voting
What kind of election is this, 95 percent voting was done even after the boycott of voting

 

बंगाल के भाजपा विधायक छत्तीसगढ़ में करेंगे प्रचारः बंगाल के भाजपा विधायक छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस सूची में भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए सांसद अर्जुन सिंह के विधायक बेटे पवन सिंह का भी नाम है। नवंबर में राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा के लिए मतदान होगा। केंद्रीय नेतृत्व ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

 

Read Also this :

धमकी देने के मामले के बाद अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई, अभय सिंह ने कही ये बड़ी बात

Back to top button