Animal nimonia: हरियाणा में खड़े- खड़े हो रही पशुओं की मौत, यह कारण आया सामने

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा में खड़े खड़े हो रही पशुओं की मौत यह कारण आया सामने

हरियाणा के सिरसा जिले में पशुओं की मौत से पशुपालकों में डर का माहौल बना हुआ है। पशु खड़े- खड़े ही मौत हो रही है। पशुओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है और मौत के कारण को लगाने में लगा हुआ है। सिरसा जिले के बरासरी, रायपुर व रूपावास गांवों में पिछले कुछ दिनों में 24 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है।

 

वहीं पशुपालन विभाग पशुओं की मौत का कारण अधिक ठंड बता रहा है। गांव रूपावास के महावीर सिंह व मोहनलाल के तीन पशु, रामचंद्र ढिल्लो के दो पशु, रायपुर के रामनिवास के तीन पशु, राजवीर सिंह के पांच पशु, बरासरी के सुरेंद्र रोज के चार पशु व अन्य पशुपालकों के पशु अभी भी बीमारी से जुझ रहे हैं।

 

पशुपालकों ने बताया कि पशुओं के मुंह में छाले होते हैं। इसके बाद खड़ा पशु ही गिरकर मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि पशुओं की मौत होने से आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जगदीश रूपावास ने पुशपालकों की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पशुओं की मौत होने से पशुपालक चिंता में हैं। जबकि पशुपाालन विभाग समय रहते हुए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें :   embarrassing relationships : करोड़पति पूर्व शिक्षका को न रूपये काम आए व न रिश्तेदार, बंद कमरे में चूहों ने कुतर दिया शव

 

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. बीएस बांसल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे बरासरी, रायपुर व रूपावास में पशुओं की मौत होने के बारे में जानकारी मिली है। पशु चिकित्सकों को इन गांवों में भेजा गया है। पशुओं की मौत का कारण अधिक ठंड होना है। इससे पशुओं के निमोनिया (Animal nimonia) हो रहा है। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालक विशेष ध्यान दें। पशुओं को गर्म पानी पिलाए,वहीं पशुओं को समय समय पर गुड़ खिलाएं।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।