Haryana ACB raid : 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते जिला कल्याण अधिकारी का ड्राइवर रंगे हाथों काबू

Clin Bold News
2 Min Read
InShot 20240129 215331606 scaled

Haryana ACB raid : अंतरजातीय विवाह शगुन योजना का लाभ देने की एवज में की थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की रोहतक टीम द्वारा सोनीपत जिला में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यरत ड्राइवर को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की।

 

आरोपी ड्राइवर प्रदीप कुमार द्वारा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से चलाई जा रही सरकारी योजना ‘अंतरजातीय विवाह शगुन योजना ‘ का लाभ शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को देने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और तथ्यों की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

ये भी पढ़ें :   Haryana Farmer Accident : हरियाणा में एक किसान की दर्दनाक हादसे में हुई मौत

 

इस मामले में आरोपी के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

 

Share This Article