Railway rute update : रेलवे विभाग ने ट्रेन के रूटों में किया बदलाव, जाने पूरी अपडेट

Parvesh Mailk
2 Min Read
रेलवे विभाग ने ट्रेन के रूटों में किया बदलाव जाने पूरी अपडेट

रेलवे विभाग ने लाईन पर काम चलने के चलते रूटों में बदलाव किया है। घर से निकलते समय यह पूरी जानकारी जरूर देख ले। लखनऊ-वाराणसी के बीच रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। रेलवे ने 22 व 23 जनवरी को पांच ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

 

ये पांचों ट्रेनें लक्सर में रुककर आगे जाने वाली हैं।

14649 सरयू- यमुना एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर दोपहर 2.25 बजे छपरा के बाद सुरैमन नगर, बलिया, रासड़ा, इंदारा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सराय मीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, रुदौली में रुककर लखनऊ आती है।

 

23 जनवरी को 14 स्टेशन छोड़कर यह ट्रेन छपरा से गोरखपुर, बाराबंकी होकर लखनऊ आएगी। (Railway rute update) लक्सर में इसका समय सुबह 8.33 से 8.35 बजे के बीच है। इसी तरह 18103 अमृतसर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस टाटानगर से अमृतसर, 22 जनवरी को सुबह आठ बजे वाराणसी के बाद अपने रूट के दो स्टेशनों शाहगंज, अयोध्या कैंट जाने के बजाय वहां से प्रतापगढ़ होकर लखनऊ आएगी।

ये भी पढ़ें :   today horoscope : आज कोनसा होगा अशुभ काम , किसकी किस्मत में होगा शुभ काम, आइए जानें क्या कहते है आपके सितारे

 

लक्सर में इसका समय रात 11.03 से 11.08 बजे के बीच है। 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मूतवी, 2.40 बजे (Railway rute update) वाराणसी के बाद जौनपुर, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, सोहावल, रुदौली, दरियाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी के बाद लखनऊ आती है। 22 और 23 जनवरी को यह ट्रेन 11 स्टेशन छोड़कर वाराणसी से वाया प्रतापगढ़ पहुंचेगी।

 

लक्सर में इसका समय रात 10.10 से 10.15 बजे के बीच है। 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, धनबाद से फिरोजपुर, तड़के 5.20 बजे (Railway rute update) वाराणसी के बाद बिलावल, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, सोहावल, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी में रुककर लखनऊ आती है। 22, 23 जनवरी को वाराणसी के बाद 21 स्टेशन छोड़कर यह ट्रेन प्रतापगढ़ होकर लखनऊ आएगी।

लखनऊ-वाराणसी के बीच रेलवे लाइन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पांच ट्रेनों का रूट दो दिन के लिए डायवर्ट किया गया है। इससे लोकल यात्रियों को असुविधा हो सकती है। आरक्षण पर इसका कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :   Today horoscope : इन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।