Family Pension: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन के मामले में किया बदलाव, अब बेटा-बेटी भी ले सकेंगे पेंशन

Parvesh Mailk
3 Min Read
केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन के मामले में किया बदलाव अब बेटा बेटी भी ले सकेंगे पेंशन

सरकारी कर्मचारियों के पेंशन संबंधित मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब महिला कर्मचारी की पेंशन उसके बेटे या बेटी भी ले सकेगी। यह सुविधा केवल महिला कर्मचारियों को दी है। महिला कर्मचारियों को पति के बजाय अपने बेटे या बेटी को पारिवारिक पेंशन के लिए नामांकित करने की अनुमति दे दी है। पहले महिला कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं मिलती थी।

पहले फैमिली पेंशन, मृत सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी (Family Pension) के पति या पत्नी को दी जाती थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य पति या पत्नी की अपात्रता या मृत्यु के बाद ही पात्र बनते थे। सरकार के इस नए नियम से उन महिला कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिनकी अपने पति के साथ नहीं बनती या फिर तलाक ले रही हैं।

अब ऐसी महिलाएं अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगी।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों में एक संशोधन पेश किया है, जिसमें स्वयं के निधन के बाद पति/पत्नी के स्थान पर बच्चे / बच्चों को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह (Family Pension) संशोधन उन स्थितियों में कारगर होगा जहां वैवाहिक कलह के कारण तलाक की कार्यवाही होती है। इसी तरह, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम या भारतीय दंड संहिता जैसे कानूनों के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं। इन तमाम परिस्थितियों में फैमिली पेंशन के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से बदलाव किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : एक करोड़ रुपये के क्लेम की खातिर पत्नी को मरा दिखाया, अस्पताल में फर्जी एंट्री की, 3 महीने बाद हुआ खुलासा

लिखित अनुरोध की जरूरत

सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, महिला सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी को संबंधित कार्यालय प्रमुख को एक लिखित अनुरोध करना होगा। इस अनुरोध पत्र में कहना होगा कि उसके पति से पहले उसके पात्र बच्चे / बच्चों को पारिवारिक पेंशन (Family Pension) दी जानी चाहिए। अगर इस प्रक्रिया के दौरान महिला सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है, तो फैमिली पेंशन अनुरोध पत्र के अनुसार

अगर महिला विधवा हो और बच्चे ना हो?

अगर सरकारी महिला कर्मचारी विधवा है और उसका कोई अन्य नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसी का दावा नहीं बनता। कोई विधवा किसी नाबालिग बच्चे या मानसिक विकार से पीड़ित बच्चे की संरक्षक है तो विधवा को फैमिली पेंशन (Family Pension) तब तक देय होगी, जब तक वह अभिभावक बनी रहेगी। एक बार बच्चा वयस्क हो जाए और पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र रहता है तो यह सीधे बच्चे को देय होगा। ऐसे मामलों में जहां मृत महिला सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के पास एक विधवा और बच्चे हैं जो वयस्क हो गए हैं लेकिन फिर भी फैमिली पेंशन के लिए पात्र हैं, ऐसे बच्चों को पारिवारिक पेंशन देय होगी।

ये भी पढ़ें :   Bank News : फरवरी माह में 11 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।