Plot allotment case : प्लाट आवंटन मामले में इडी की याचिका पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व एजेएल को हाईकोर्ट का नोटिस

Parvesh Mailk
3 Min Read
news 19

Plot allotment case : प्लाट आवंटन मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने वीरवार को ईडी की याचिका पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। याचिका में ईडी ने इन सभी के खिलाफ आरोप तय करने पर लगी रोक को चुनौती दी।

आपको बता दे कि इस मामले में 19 अप्रैल, 2022 को पंचकूला की विशेष अदालत ने आरोप तय (Plot allotment case) करने की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब ईडी ने आरोप तय करने की याचिका पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की हैं।

ईडी ने रोक लगाने के इस आदेश को विशेष न्यायाधीश, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन अदालत ने 30 अगस्त, 2023 को उसकी याचिका खारिज कर दी। अब ईडी ने (Plot allotment case) इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ईडी पीएमएलए 2002 के तहत आरोप तय करने की कार्रवाई फिर से शुरू करना चाहती है।

ये भी पढ़ें :   Aapki Beti Hamari Beti Haryana Yojana: आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा: अब बेटी होने पर मिलेंगे 21 हजार रुपए! देखिए पूरी जानकारी

हाई कोर्ट ने नौ अप्रैल तक मांगा जवाब

सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अरविंद मौदगिल ने तर्क दिया कि मनी लाड्रिंग अलग अपराध है, इसलिए कि इस विषय पर सीबीआई जांच की कार्रवाई पर रोक है। ऐसे में पीएमएलए मुकदमे में कार्रवाई को इस आधार पर नहीं रोका जा सकता है। सीबीआइ व ईडी की जांच अलग है। चाहे मामला एक विषय पर ही (Plot allotment case) क्यों न हो। हाई कोर्ट के जस्टिस विकास बहल ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर नौ अप्रैल तक इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।

ईडी की विशेष अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने की कार्रवाई पर इस आधार पर रोक लगा दी थी कि वर्तमान मामले में जांच अभी भी प्रगति पर है और अपराध की आय का निर्धारण अभी भी  (Plot allotment case)  लंबित है। एजेएल को पंचकूला में भूखंड आवंटन से संबंधित मामला 22 दिसंबर, 2016 को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था और सीबीआई ने पांच अप्रैल, 2017 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के तत्कालीन अध्यक्ष और वित्तीय आयुक्त टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, मैसर्स एजेएल, तत्कालीन मुख्य प्रशासक हुड्डा के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें :   Dress code haryana : अस्पतालों में एक मार्च से ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन पाएंगे यह ड्रेस

सीबीआई ने जांच के बाद एजेएल, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।