Nandgarh village : राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में नंदगढ़ की बेटियों ने जीता गोल्ड

Clin Bold News
2 Min Read
IMG 20231230 WA0017

Nandgarh village : गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

झारखंड के गोड्डा जिले के गांधी मैदान में 21 से 24 दिसंबर तक हुई राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इसमें नंदगढ़ की तीन बेटियों तमन्ना, पूजा और तन्नू ने शानदार प्रदर्शन किया। नंदगढ़ में पहुंचने पर बेटियों का जोरदार स्वागत किया गया। नंदगढ़ गांव की नेटबाल और बास्केटबाल में 15 बेटियां एक साल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियाेगिता खेल चुकी हैं।

गांव (nandgarh village)  में पहुंचने पर स्वागत के बाद कोच अनिल आर्य ने बताया कि हरियाणा की टीम की तरफ से खेलते हुए नंदगढ़ की बेटियों का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ। इसमें हिमाचल की टीम को पटखनी देते हुए अगले राऊंड में प्रवेश किया। इसके बाद पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटका को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

 

फाइनल में झारखंड की टीम को हराते हुए हरियाणा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। टीम की जीत के बाद जिले में खुशी का माहौल है। शनिवार शाम को नंदगढ़ गांव में पहुंचने पर तमन्ना, पूजा और तन्नू का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें :   Jind News : जींद के छोरे ने फाइटर पायलट बनकर शहर के साथ ही पूरे हरियाणा का नाम किया रोशन

 

Nandgarh's daughters won gold in the national sub-junior netball competition.
Nandgarh’s daughters won gold in the national sub-junior netball competition.

 

ग्रामीणों ने (nandgarh village) बताया कि उनके गांव की बेटियां नेटबाल और बास्केटबाल में लगातार नए आयाम छू रही हैं। पिछले एक साल में नंदगढ़ की 15 बेटियां राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

Share This Article