Veterinary education and research college : हरियाणा के इस कॉलेज के चेयरमैन पर लगे छात्र-छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न के आरोप

Parvesh Mailk
3 Min Read
हरियाणा के इस कॉलेज के चेयरमैन पर लगे छात्र छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न के आरोप

चैयरमेन समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज

Veterinary education and research college : हरियाणा में रोहतक के बहुअकबरपुर में बने इंटरनेशनल वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज के चेयरमैन समेत कैंपस के तीन लोगों पर फीस बढ़ाकर और छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार समेत प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। कालेज के 80 के करीब छात्र-छात्राओं ने जींद के सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी है। जींद पुलिस ने जीरो एफआईआर (FIR) दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है। छात्राओं ने चेयरमैन पर धमकाने, जान से मरवाने के भी आरोप लगाए हैं।

पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले की एक छात्रा और जींद के कुछ विद्यार्थियों समेत 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बताया कि रोहतक के बहु अकबरपुर (Bahuakbarpur) में बने इंटरनेशनल वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज में दाखिला लिया है और अब उनका अंतिम सत्र चल रहा है।

कालेज के चेयरमैन ने अचानक से फीस बढ़ा दी और साढ़े सात लाख रुपये फीस बढ़ाकर मांगनी शुरू कर दी, जबकि प्रोसपेक्टस में फीस अढ़ाई लाख रुपये ही है। इसी फीस के आधार पर उन्होंने दाखिला लिया था। चेयरमैन ने कहा कि साढ़े सात लाख रुपये फीस अदा किए बिना उन्हें पासआउट नहीं किया जाएगा। उनके हाजिरी रजिस्टर को भी छिपा लिया गया।

ये भी पढ़ें :   Haryana Punjab trains canceled : रेलवे ने हरियाणा, पंजाब की 20 ट्रेनों को किया रद्​द, इतने दिनों तक रहेंगी बंद

रोहतक में प्रशासन से लेकर एसीएस तक को उन्होंने शिकायत की। जब उन्होंने बढ़ी हुई फीस पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन भूपेंद्र मलिक(Bhupender malik) , संदीप ढाका, राहुल सोलंकी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। छात्राओं के साथ गंदा बर्ताव किया जाने लगा।

छात्राओं ने बताया कि कई माह से उन्हें मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ रहा है। सिविल लाइन थाना (civil line police jind) पुलिस ने भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका, राहुल सोलंकी के खिलाफ फीस बढ़ाकर प्रताड़ित करने, छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी।

 

जींद सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि छात्र-छात्राएं उनके पास शिकायत लेकर आए थे। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेजी गई है, क्योंकि घटनास्थल रोहतक जिले का है।

ये भी पढ़ें :   Haryana Property ID : प्रॉपर्टी आईडी को लेकर बड़ा फैसला, 4 लाख 30 हजार संपत्तियों को मिलेगा फायदा

कालेज के छात्र-छात्राएं इस मामले में जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे। इस पर दुष्यंत चौटाला ने जींद सिविल लाइन पुलिस थाना को तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।