woman missing news : जींद के गांव से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कोचिंग के लिए निकली महिला लापता

Parvesh Mailk
2 Min Read
जींद के गांव से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कोचिंग के लिए निकली महिला लापता

डीआरडीए के सामने की हुडा मार्केट में ले रही थी अमेरिकन इंग्लिश की कोचिंग

woman missing news : हरियाणा के जींद की हुडा मार्केट में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कोचिंग के लिए आई महिला लापता (woman missing news ) हो गई। महिला की सात महीने पहले ही शादी हुई थी। सदर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सदर थाना क्षेत्र के रधाना गांव निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी जून 2023 में शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी को अमेरिकन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के तहत इंग्लिश स्पीकिंग के लिए डीआरडीए के सामने की हुडा मार्केट में एक कोचिंग सेंटर पर भेजना शुरू किया था।

तीन महीने वह कोचिंग ले रही थी। शनिवार को सुबह घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी लेकिन शाम को (woman missing news ) घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने सेंटर पर पता किया और यहां आकर सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वह सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर सेंटर से निकलते हुए दिखाई दी।

ये भी पढ़ें :   Jind election mudda : धूल, धुआं...और विश्व के प्रदूषित शहरों में शामिल हमारा जींद, मतदाता मांगे साफ हवा

उसके साथ वाली लड़कियों से पता किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। ससुराल और रिश्तेदारियों में पता किया तो (woman missing news ) वह वहां भी नहीं गई थी। सदर थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।