Haryana News : मायके जा रही महिला को कार में लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, युवकों ने हैवानियत की हद को किया पार

Parvesh Mailk
3 Min Read
मायके जा रही महिला को कार में लिफ्ट लेना पड़ा महंगा युवकों ने हैवानियत की हद को किया पार

Haryana News : ससुराल से अपने मायके जा रही महिला को कार सवार युवकों से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। कार सवार युवकों ने पहले तो लिफ्ट दे दी और उसके बाद उसको कार में ही बंधक बनाकर रखा। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मार पिटाई की और दुष्कर्म करते रहे। देर रात को आरोपी महिला को सुनसान जगह पर फैंककर फरार हो गए।

महिला ने इस दौरान किसी तरह से पुलिस को सूचित कर दिया है और पुलिस की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर महिला को गाड़ी में बैठाकर उसके मायके छोड़कर आई। जहां घर पर पहुंचकर परिवार के लोगों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर यमुनानगर पुलिस (Haryana News) ने एक युवक को नामजद करके अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, फर्कपुर थाना क्षेत्र की कालोनी निवासी 32 वर्षीय महिला दो फरवरी को अपने मायके सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव में गई हुई थी। जब वह शाम को घर की तरफ जा रही थी तो इसी दौरान कार सवार गांव तिगरा निवासी अजय राणा अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर आया। जहां पर उसके पास आकर गाड़ी को रोक दिया और उसने कहा कि अब देर हो गई हैं और उसको घर पर छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें :   Haryana DDPO Transfer : हरियाणा में CEO, डिप्टी सीईओ और DDPO के ट्रांसफर, जींद को मिला नया जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

जैसे ही वह कार में सवार हुई तो युवकों की हैवानियत सामने आ गई और जहां पर जबरदस्ती उसके साथ कार के अंदर ही बारी-बारी दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध भी करना चाहा तो उसके साथ मार पिटाई की और ज्यादा बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते वह चुप रही।

देर रात तक आरोपियों का यह सिलसिला जारी रहा। सभी आरोपियों द्वारा दुष्कर्म करने के बाद उसको गाड़ी में ही फर्कपुर (Haryana News) के पास फैंककर फरार हो गए। रात को किसी तरह से पीड़िता ने दुर्गा शक्ति टीम को सूचना दी। पुलिस उसे घर पर छोड़कर गई। मामले में सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।