Haryana News : हरियाणा में सहकारिता विभाग में हुए 100 करोड़ के घोटाले के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल एक्शन मोड में दिखाई दिए। जहां पर मुख्यमंत्री ने (Haryana News) मामले की तह तक जाने के आदेश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल को तलब किया है। जहां उनसे इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी ली।
उन्होंने मंत्री से लगभग 1 घंटे तक इस मामले में की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार मंत्री द्वारा अपनी सफाई में कहा गया है कि उन्हें इस मामले की पहले बिल्कुल भी भनक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार, बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कि इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उनके निशान निर्देश पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीन अधिकारियों की बर्खास्तगी की फाइल मुख्यमंत्री को (Haryana News) भेज दी है। अपराध निरोधक शाखा के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह घोटाला 100 करोड़ से बढ़कर लगभग 180 करोड़ के आसपास हो सकता है।