Haryana deputy CM news :बीस हजार किलोमीटर गांव की सडक़ों व बड़ी संख्या में नये एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों का हुआ निर्माण : दुष्यंत चौटाला

Parvesh Mailk
7 Min Read
haryana deputy cm

800 करोड़ रुपये दो हजार तालाबों पर हुए खर्च: उप-मुख्यमंत्री

Haryana deputy CM news : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वïन किया कि प्रदेश के सभी 19500 बूथों पर बूथ योद्घाओं और बूथ सखियों को जोडकऱ संगठन की ताकत को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में साठ दिन तो हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आठ माह का समय शेष रह गया है। ऐसे में अब संगठन को और ताकत देने की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने खरखौदा में सरसों का खरीद केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana deputy CM news ) गुरूवार को खरखौदा-बरोदा हलकों के गांवों के दौरे पर थे, जिसके तहत उन्होंने गांवों में जनसभाएं करते हुए लोगों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया। इसकी शुरुआत उन्होंने खरखौदा हलके के सोहटी गांव से की जबकि समापन बली ब्राöïाान गांव में हुआ। इस बीच उन्होंने खरखौदा के वार्ड-15 की एससी चौपाल, थाना कलां गांव की एससी चौपाल व गढ़ी सिसाना के बागड़ी वाले तालाब, बिलबिलान के जेएस स्कूल में, गुमाना की बड़ी चौपाल में और कटवाल में जनसभाओं को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों के आवास पर जाकर जलपान भी ग्रहण किया।

जनसभाओं के दौरान उप-मुख्यमंत्री (Haryana deputy CM news ) दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नैना चौटाला की चुनरी चौपाल की चर्चा करते हुए स्मरण करवाया कि उन्होंने जो वायदा किया था वह पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की बराबर की हिस्सेदारी दिलाने के साथ पूरा किया है। राशन डिपो आवंटन में भी तैंतीस प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को दी गई। अब बारी आपकी है कि संगठन को ताकत दें।

ये भी पढ़ें :   Black film challan ; हरियाणा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, आज से इन गाड़ियों का कटेगा 10 हजार रुपये का चालान

इसके लिए मातृशक्ति को साथ जोडऩे का काम करें जिनकी दौड़ चूल्हे तक होती है। अगर हमारी यह फौज खड़ी हो गई तो फिर हमारा संगठन सबसे बड़े संगठन के रूप में सामने आयेगा। बूथ योद्घा व बूथ सखी ही असली ताकत बढ़ायेंगे। मात्र ग्यारह माह की मेहनत से हम प्रदेश में दस सीट जीतकर 15-16 प्रतिशत मत हासिल करने में कामयाब रहे। तब विश्वास का अभाव रहा, किंतु अब ऐसा नहीं है।

 

उप-मुख्यमंत्री  (Haryana deputy CM news )  ने जननायक ताऊ देवीलाल को याद करते हुए कहा कि वे हवा बनाने की बात करते थे, जिससे राज आता है। अब हवा बनाने का समय है। इसके लिए प्रचार-प्रसार में कमी न छोड़ें। राज में हिस्सेदारी मिलने से हमने प्रदेश में बहुत काम करवाये हैं जिन्हें जन-जन तक पहुंचायें।

अब किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में कई-कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ता। तुरंत किसान अपनी ट्रॉली खाली करके आ जाते हैं और सरकार निर्धारित समयावधि में सीधा भुगतान किसान के खातों में करती है। सीएससी सेंटरों के माध्यम से गांवों में छह सौ से अधिक सरकारी सेवाएं पहुंचाने का काम किया है।

अब फरहद, पीला राशन कार्ड, विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आयु सीमा पूर्ण होते ही बुढ़ापा पैंशन बन जाती है। यह व्यवस्था बनाई गई है। कांग्रेस शासन के बारह टोल भी समाप्त किये गये। कांग्रेस दुष्प्रचार करने में आगे रहती है जिन्हें अब मजबूती से जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें :   Jind news : जींद में जिला पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, गाड़ी में लगाई आग

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि खरखौदा में मारूति का प्लांट क्षेत्र की दिशा-दशा बदल देगा। अभी से जमीनों के भाव आसमान छूने लगे हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। मारूति के आने पर अन्य सैंकड़ों कंपनियों ने भी यहां अपने प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन ली है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने बीस हजार किलोमीटर गांव की सडक़ों का निर्माण करवाया।

प्रदेश में बड़ी संख्या में नये एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग स्थापित करवाये गये। उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा के वर्ष 2024 के आने वाले बजट में प्रत्येक विधानसभा को 25-25 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा ताकि विकास को और मजबूती मिले। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 18 हजार तालाबों का सौंदर्यकरण करवायेंगे जिसके लिए पौंड अथॉरिटी बनाई गई। इनमें करीब दो हजार तालाबों का सौंदर्यकरण किया जा चुका है अथवा जारी है जिस पर लगभग आठ सौ करोड़ रुपये का व्यय हुआ।

 

ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए समस्याओं का किया समाधान:

गांवों में जनसभाओं के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से गांवों के विकास के लिए मांगें तथा समस्याएं भी प्रस्तुत की गई, जिन्हें मौके पर ही पूरा करने का आश्वासन देते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया।

ये भी पढ़ें :   today's Horoscope : क्या लिखा है आपके भाग्य में, आए जानें क्या कहते है आपके सितारे

इस दौरान विशेष रूप से सामुदायिक केंद्र, लाईब्रेरी, ड्रेन को पक्का करवाने, तालाबों के सौंदर्यकरण, स्कूल अपग्रेड, आईटीआई, चौपालों की मरम्मत, गंदे पानी की निकासी, अवैध कालोनी को वैध करवाने संबंधी मांगें शामिल रही। श्री चौटाला (Haryana deputy CM news ) ने लगभग मांगों को स्वीकारते हुए सोहटी में कहा कि स्कूल अपग्रेड करने के लिए विद्यार्थियों की निर्धारित संख्या को पूरा करवाते ही स्कूल को अपग्रेड करवा दिया जाएगा।

आईटीआई के लिए उन्होंने एचएसआईआईडीसी के साथ भूमि की मांग करते हुए कहा कि जमीन मिलते ही मारूति कंपनी से ही निर्माण करवाया जाएगा। सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी जमीन मिलते ही करवाया जाएगा। जल निकासी के लिए उन्होंने सिसाना में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द प्रस्ताव भेजें जिसके लिए फंड की कमी नहीं होगी।

इस अवसर पर जजपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़, राष्टï्रीय संगठन सचिव एवं चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, भूपेंद्र मलिक, कुलदीप मलिक, अजीत आंतिल, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष रजनी मलिक, देवेंद्र दहिया, सुरेंद्र मलिक, जोनी लठवाल, ओमप्रकाश रसोई, संदीप गहलावत, रोहताश दहिया, संदीप भनवाला, संदीप ठरू, प्रदीप बड़वासनी, जुगतीराम, हवा सिंह वर्मा, पदम रांगी, राममेहर राठी, अशोक मोर, सतीश दुभेटा, कृष्ण सरोहा, दीपक नरवाल, गफूर खान, दिलबाग रोहणा, किरण भाटिया, रेणु आंवली, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।