Widow pension : बुढ़ापा पेंशन की तरह ही घर बैठे बनेगी विधवा पेंशन, बस ये करना होगा काम, जानें पूरी डिटेल

Parvesh Mailk
3 Min Read
बुढ़ापा पेंशन की तरह ही घर बैठे बनेगी विधवा पेंशन बस ये करना होगा काम जानें पूरी डिटेल

नहीं काटने पड़ेंगे विभाग के कार्यालय के चक्कर

Widow pension : प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन की तरह ही अब विधवा पेंशन भी घर बैठे ही बनेगी। पेंशन लाभार्थी महिलाओं को अब कागज उठाकर विभाग के कार्यालय चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समाज कल्याण विभाग ने परिवार पहचान पत्र के डेटा के आधार पर जींद में 216 लाभार्थियों की सूची विभाग में भेज दी है। अब विभाग द्वारा इन विधवा पेंशन (Widow pension) लाभार्थियों की पेंशन शुरू करवाई जाएगी। जिले में करीब 54850 विधवा महिलाएं इस समय पेंशन ले रही हैं।

सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के डेटा को विभाग के साथ जोड़ा और जो भी बुजुर्ग पीपीपी में 60 वर्ष का होता है तो उसकी पेंशन घर बैठे ही विभाग द्वारा बनाई जाती है। पीपीपी के डेटा के आधार पर पात्र बुजुर्गों की सूची मुख्यालय से जिला समाज कल्याण विभाग के पास पहुंच जाती है और इसके बाद स्थानीय कर्मचारियों द्वारा उनकी पेंशन शुरू करवाई जाती है। इस माह भी 1010 पात्र बुजुर्गों की सूची मुख्यालय से मिली, जिनकी बुढ़ापा पेंशन स्वत: ही शुरू हो जाएगी। इसी तर्ज पर अब विधवा पेंशन (Widow pension) भी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :   Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी

किसी भी कारणवस पति की मौत होने पर विधवा महिला को परिवार पहचान पत्र में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर अपलोड करवाना होगा, जिसके बाद उसके परिवार पहचान पत्र में विधवा प्रमाणित हो जाएगा और उसके बाद यह डेटा समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय से पास चला जाएगा। मुख्यालय द्वारा जिला के विभाग को इस डेटा को भेजा जाएगा, जिसके बाद जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी लाभार्थियों की पेंशन शुरू करवाएंगे। पहले चरण में जींद जिले की 216 विधवा महिलाओं की सूची पोर्टल के जरिए मिली है।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी का कहना है कि बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर अब विधवा पेंशन (Widow pension) भी घर बैठे ही बनेगी। मुख्यालय द्वारा भेजी गई सूची में जिले की 216 लाभार्थियाें के नाम आए हैं, जल्द ही इनकी पेंशन शुरू कर दी जाएगी। अब लाभार्थियों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाना होगा, उसी डेटा के आधार पर विभाग से योजना का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा लाभार्थियों को लगातार राहत दी जा रही है।

ये भी पढ़ें :   Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana : मजदूरों को हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन, बस करना होगा ये काम, जानिए पूरी डिटेल
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।