Haryana internet service halted : हरियाणा की बड़ी खबर, जींद सहित सात जिलों में इंटरनेट सेवा तीन दिन के लिए होंगी बंद

Clin Bold News
2 Min Read
Haryana internet service halted

: किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। जहां पर किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद होने वाली हैं। हरियाणा गृह मंत्रालय के अतिरिक्त चीफ मुख्य सचिव की तरफ से पत्र जारी करके 11 फरवरी से 13 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल सरकार ने सात जिलों में ही इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि इन जिलों में किसान आंदोलन को लेकर सक्रियता दिखाई दे रही हैं। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर सरकार ने इन जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है।

पत्र के अनुसार 11 से 13 फरवरी तक अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद हो जाएगी। आदेशों के अनुसार यह सेवा 11 जनवरी सुबह छह बजे बंद हो जाएगी और इंटरनेट सेवा 13 फरवरी रात 23:59 बजे तक जारी रहेगी। आपको बता दे कि किसान संगठनों ने 13 फरवरी का दिल्ली कूच का आह्वान किया गया हुआ है।

ये भी पढ़ें :   Haryana News : हरियाणा में 5 हजार कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने साफ किया प्रमोशन का रास्ता

 

जहां किसान संगठन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए तैयारियों में लगा हुआ है। इसके लिए पंजाब की सीमा से लगने वाले रास्तों पर बैरिकैटिंग की जा रही हैं और उन रास्तों पर दीवार को खड़ा कर दिया हैं। सरकार का दावा है कि किसानों को दिल्ली कूच नहीं करने दिया जाएगा, वहीं किसान संगठन इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह हर हाल में दिल्ली जाएंगे। हालांकि कुछ किसान संगठनों ने 13 फरवरी के आंदोलन से दूरी बनाई हुई हैं और वह 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं।

 

सरकार द्वारा जारी किए गए आर्डर की कापी

Haryana internet service halted
Haryana internet service halted

 

Share This Article