Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर बवाल, बिगड़ रहे हालात, पुलिस ने ड्रोन से छोड़े आंसू गैस के गोले

Clin Bold News
3 Min Read
Farmer Protest: Uproar at Shambhu border of Haryana-Punjab, situation worsening, police released tear gas shells from drone

केंद्र ने बातचीत का दिया न्यौता

Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर 14 हजार से ज्यादा किसान दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ने लगे हैं। 1200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ राजधानी की तरफ निकल रहे हैं। उधर, खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसने की कोशिश में हैं। यहां भी 800 ट्रैक्टर इनके साथ हैं। शंभू बार्डर पर हरियाणा पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले किसानों की तरफ गिराए

 

निकलने के पहले शंभू बॉर्डर पर अरदास की गई। इसके बाद कुछ किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले (Farmer Protest) दाग दिए। जिसके बाद शंभू बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण है। आंसू गैस से बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क और इयर बड्स पहने। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट पर हैं। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से बातचीत के लिए फिर से न्योता भेजा है। अगर किसान बातचीत के लिए तैयार हो जाते हैं, तो यह पांचवीं बैठक होगी। अब तक की सभी बैठकें बेनतीजा रहीं। आंदोलन (Farmer Protest) का आज 9वां दिन है। अलग-अलग वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana CBI: पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सरकार में प्रधान सचिव रहे अधिकारी पर 81.11 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली, सीबीआई ने आरोपपत्र किया दाखिल

 

इधर हरियाणा पंजाब की सीमा पर दातासिंहवाला बार्डर (Datasinghwala border) पर किसान सवा 11 बजे दिल्ली की तरफ कूच शुरू कर देंगे। इसे लेकर किसान बार्डर पर जुटना शुरू हो गए हैं। सबसे आगे जेसीबी को तैनात किया गया है। पंजाब बार्डर पर मौजूद किसान नेता और नौजवान सभा के बबलू मिर्चपुर (Bablu Mirchpur) की मांनें तो 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों का काफिला है। सबसे आगे जेसीबी को तैनात किया गया है। 30 से ज्यादा जेसीबी और हाइड्रोलिक मशीनें आगे बढ़ेंगी। उसके पीछे नौजवान युवा होंग और उसके बाद बुजुर्ग आएंगे। युवा आंदोलन की अगुआई करेंगे।

वहीं बबलू मिर्चपुर ने बताया कि हिसार के खेड़ी चौपटा में किसानों का मोर्चा लगा है, वहां से भी किसान साढ़े 11 बजे कूच कर देंगे। ये किसान उचाना होते हुए बार्डर (Khanori border) पर आएंगे। आंसू गैस के गोले से बचने के लिए गीली बोरियां की गई हैं। किसानों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अब पीछे नहीं हटेंगे। हाईवे से होते हुए ही दिल्ली जाएंगे।

ये भी पढ़ें :   SBI Mutual Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने की बल्ले-बल्ले, 5 साल में 3 लाख के हुए 11 लाख रुपये

 

 

Share This Article