Haryana Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा में इस दिन बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Parvesh Mailk
2 Min Read
पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा में इस दिन बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Haryana Weather Update: प्रदेश में अगले दिनाें तक मौसम खराब रहने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अधिकांश जिलों में 27 फरवरी तक बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

विभाग का यह भी मानना है कि 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

जानकारी के अनुसार हरियाणा में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार व मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट में आएगी। इसके बाद 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ये बोले

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से एक कमजोर कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी पंजाब पर बना हुआ है। इससे दक्षिण पूर्वी नमी वाली हवाएं और बीच-बीच में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। विपरीत दिशाओं की हवाओं के मिश्रण से मौसम में बार-बार बदलाव और आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है। इस विक्षोभ का असर 27 फरवरी तक रहेगा। इस विक्षोभ से प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :   Sidhu Moosewala Ka Bhai : सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर और वीडियो हुई वायरल, सेम टू सेम सिद्धू के जैसा है उसका भाई
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।