Haryana news : हरियाणा से 11 एक्सप्रेसवे और 35 नैशनल हाईवे गुजरते हैं : डिप्टी सीएम

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा से 11 एक्सप्रेसवे और 35 नैशनल हाईवे गुजरते हैं डिप्टी सीएम

Haryana news : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की रोड नेटवर्क के मामले में देश में सबसे बेहतरीन कनेक्टिविटी है , राज्य से 11 एक्सप्रेसवे और 35 नैशनल हाईवे गुजरते हैं।

डिप्टी सीएम आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा महेंद्रगढ़ जिला में सड़क से संबंधित उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा आबादी के मामले में बेशक 2 फीसदी है लेकिन प्रदेश सरकार (Haryana news) का प्रयास है कि राज्य में रोड़ -नेटवर्क बेहतर बनाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल लगभग एक दर्जन एक्सप्रेसवे और 3 दर्जन नैशनल हाईवे हैं , इसके बावजूद हम इनकी संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

उन्होंने महेंद्रगढ़ जिला की रोड़ कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रेवाड़ी बाईपास , रेवाड़ी – नारनौल , रेवाड़ी -दिल्ली- गुरुग्राम , पटौदी और पटौदी से रेवाड़ी के बीच रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने पर तेजी से काम कर रही है।

ये भी पढ़ें :   Jind jat dharamshala news : जींद की जाट धर्मशाला के प्रधान को फिर से उलझा मामला, सर्वसम्मित से प्रधान चुने गए हरपाल ढुल सभा के सदस्य ही नहीं

इसके अलावा , 152-डी रोड़ से महेंद्रगढ़ जिला की कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने एक अन्य मंजूरी दी है जिसके तहत हिसार से महेंद्रगढ़ , महेंद्रगढ़-रेवाड़ी और रेवाड़ी (Haryana news) से तावडू के बीच भविष्य में सड़क कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर की जाएगी।

डिप्टी सीएम ने सदन के सदस्य को कहा कि मानेसर से महेंद्रगढ़ वाया गुराबड़ा- कनीना तक एक्सप्रेसवे के निर्माण करने से संबंधित अगर उनके पास कोई 10 -15 साल पहले का प्रस्ताव है तो वे उनको सौंप दें , भविष्य में इस सुझाव पर विचार किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।