unique wedding : शादी की तारीख से एक दिन पहले बारात लेकर पहुंच गया दुल्हा, फिर ये बन गए हालात

Parvesh Mailk
2 Min Read
शादी की तारीख से एक दिन पहले बारात लेकर पहुंच गया दुल्हा फिर ये बन गए हालात

unique wedding : शादी की तारीख से एक दिन पहले ही दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंच गया। दुल्हन पक्ष के लोग बार दूल्हा और बारात को देख भौचक्के रह गए गांव वालो ने स्वागत कर लड़की पक्ष का बचाया सम्मान।

हिमाचल के हमीरपुर जिले के सिकरोढ़ी गांव निवासी स्व.रामफल अनुरागी की पुत्री रेखा की शादी (unique wedding) सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटाराम के साथ तय हुई थी।शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी। लेकिन गलती से कार्ड में 26 तारीख छपने से लड़के वाले बारात लेकर पहुंच गए।

बेटाराम की भाभी कौशल्या ने बताया कि कार्ड छपाई में 27 की जगह 26 फरवरी की तारीख छप गई. उनके घर में कोई ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था। इसलिए किसी ने तारीख पर गौर नहीं किया और नाते-रिश्तेदारों को कार्ड बांट दिए गए।

तय तिथि से पूर्व ही रिश्तेदारों का आना हो गया और 26 फरवरी को वह लोग बारात (unique wedding) लेकर सिकरोढ़ी गांव पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी। अचानक बारात के आने पर गांव वालों ने सारी व्यवस्था करने में हमारी बहुत मदद की।

ये भी पढ़ें :   Haryana Loksabha Election 2024 Live : सबसे हॉट सीट पर BJP किस नेता पर खेलेगी दांव, देखें

 

शादी के एक दिन पहले पहुंची बारात

शादी के एक दिन पहले दरवाजे पर बारात देखकर लड़की वाले भी हैरान और परेशान हो गए। गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि रेखा के पिता की मौत हो चुकी है। बारात एक दिन पहले आई तो सारा कार्यक्रम बिगड़ने लगा। लेकिन गांव के सभी लोगों ने मिलकर मदद की। रातों-रात बारात (unique wedding) के स्वागत-सत्कार की तैयारियां की गई। हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया

इसके बाद द्वारचार और जयमाल आदि की रस्में भी हुई। मंगलवार की सुबह भांवरें पड़ी और शाम होते-होते रेखा को हंसी-खुशी विदा कर दिया गया। इससे दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए और गांव का भी मान-सम्मान बच गया।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।