Acb action : एएसआई 5500 रूपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा, समझौता करवाने की एवज में ले रहा था रिश्वत

Parvesh Mailk
2 Min Read
एएसआई 5500 रूपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा समझौता करवाने की एवज में ले रहा था रिश्वत

Acb action : हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हिसार के मिलगेट थाने में कार्यरत एएसआई अजय कुमार को 5500 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू किया है। एएसआई ने थाने में आई एक शिकायत को आधार बनाकर शिकायतकर्ता के भाई पर आपराधिक (Acb action ) मामला दर्ज करने का डरा दिखाया तथा दोनों पार्टियों में आपसी समझौता करवाने के लिए 8500 रुपये में समझौता किया।

आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता से 3000 रुपये पहले भी ले चुका था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

समझौते के बदले मांगी थी रिश्वत

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो (Acb action ) की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। एएसआई अजय कुमार ने शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने का डर दिखाते हुए मामले का समझौता करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें :   Old age pension scam : हरियाणा में 162 करोड़ का बुढ़ापा पेंशन घोटाला, अपात्र लोगों को दे डाली पेंशन, दोषी मिले 41 जिला समाज कल्याण अधिकारी

आरोपी एएसआई द्वारा इस मामले में 8500 रुपये की मांग की गई थी जिसमें से ₹3000 आरोपी को रिश्वत के तौर पर पहले ही दिए जा चुके थे। शेष बची रिश्वत की राशि अर्थात 5500 रुपये लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।