Human Trafficking in Russia: मोटा वेतन देने का झांसा देकर रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं को झोंक रहा था गिरोह, CBI की छापेमारी

Parvesh Mailk
2 Min Read
झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी युवतियां जांच में पुलिस रह गई हैरान 3

Human Trafficking in Russia: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो भारतीय नागरिकों को बेहतर रोजगार की आड़ में रूस भेजता था, ताकि उन्हें चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़वाया जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे थे, जो यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से और अपने स्थानीय संपर्कों/एजेंटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को रूस में ज्यादा रूपये वाली नौकरियों के लिए लुभा रहे थे।

एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि तस्करी किए गए भारतीय नागरिकों को युद्धक भूमिकाओं में प्रशिक्षित किया गया और उनकी इच्छा के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में अग्रिम ठिकानों पर तैनात किया गया, जिससे उनका जीवन गंभीर खतरे में पड़ गया।

 

50 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त

सीबीआई के अनुसार, यह पता चला है कि युद्ध क्षेत्र में कुछ पीड़ित गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को निजी वीजा कंसल्टेंसी फर्मों, एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ मानव तस्करी (Human Trafficking in Russia) का मामला दर्ज किया गया था, जो बेहतर रोजगार और उच्च वेतन वाली नौकरियों की आड़ में भारतीय नागरिकों को रूस में तस्करी करने में लगे हुए पाए गए।

ये भी पढ़ें :   Chandigarh PGI Research news : पीजीआई चंडीगढ़ ने कैंसर के ईलाज की नई तकनीकी की ईजाद, अब बिना कीमो लगाए मरीज का होगा ईलाज

यह रैकेट कई राज्यों में फैला हुआ था। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में लगभग 13 स्थानों पर एक साथ तलाशी ले रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज और लैपटॉप, मोबाइल फोन और डेस्कटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए हैं। तलाशी अभी भी जारी है। अधिकारी ने कहा कि कुछ संदिग्धों को विभिन्न स्थानों से पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। अब तक पीड़ितों को विदेश भेजे जाने के लगभग 35 मामले सामने आए हैं।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।