Police promote : लोकसभा चुनाव से पहले 41 इंस्पेक्टर बने डीएसपी, देखे पूरी लिस्ट

Parvesh Mailk
1 Min Read
लोकसभा चुनाव से पहले 41 इंस्पेक्टर बने डीएसपी देखे पूरी लिस्ट

Police promote : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने इंस्पेक्टरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। सरकार ने 41 इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) (Police promote) बनाया है। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सोमवार को संबंधित इंस्पेक्टरों के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए।

पदोन्नति आदेशों में साफ किया गया है कि अगर कोई अन्य वरिष्ठ निरीक्षक पदोन्नति के लिए पात्र पाया जाता है तो सूची से कनिष्ठतम डीएसपी (Police promote) को बाहर कर दिया जाएगा। तीन इंस्पेक्टरों के मामले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भी विचाराधीन हैं। ऐसे में पदोन्नति में हाई कोर्ट का फैसला भी लागू होगा।

 

ये इंस्पेक्टर हुए पदोन्नत

राजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, भारतेंद्र कुमार, देविंद्र सिंह, अशोक कुमार, बीर भान, ओम प्रकाश, शैलेंद्र सिंह, अमित कुमार, विशाल, राजबीर सिंह, दिनेश कुमार, जसवंत सिंह, राजदीप मोर, मल्कीयत सिंह, गुरविंदर सिंह, जितेंद्र, हरविंदर सिंह, राजीव कुमार, संदीप कुमार, अजीत सिंह, जितेंदर बेनीवाल, रजनीश यादव, संजय, मदन सिंह, संजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विकास, दीपक कुमार, अनूप कुमार, भारत भूषण, वीरेंद्र शर्मा, विद्या नंद, ऋषि कांत, विकास कुमार, राज पाल और वजीर सिंह।

ये भी पढ़ें :   Bhiwani Crime News : हरियाणा में बदमाशों ने की ऑटो रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।