Khatkar toll dharna : खटकड़ टोल पर 18 से 21 मार्च तक किसान देंगे धरना, इस बार धरने का ये है कारण

Parvesh Mailk
2 Min Read
खटकड़ टोल पर 18 से 21 मार्च तक किसान देंगे धरना इस बार धरने का ये है कारण

Khatkar toll dharna : जींद : पटियाला चौक पर खटकड़ टोल कमेटी के कार्यालय में वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करीब 25 गांवों के मौजिज लोगों ने भाग लिया। बैठक में कमेटी ने फैसला लिया कि 18 से 21 मार्च तक खटकड़ टोल पर किसानों द्वारा धरना दिया जाएगा और यहां दातासिंहवाला बार्डर पर जान गंवाने वाले किसान शुभकरण की अस्थियां यहां रखी जाएंगी।

कमेटी सदस्य हरिकेश काब्रच्छा, अनीश खटकड़, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, कमला, राधा, पप्पू, बलवान ने बताया कि 15 मार्च से शुभकरण की अस्थियां लेकर पंजाब स्थित उसके गांव से यात्रा शुरू की जाएगी,

 

जो रास्ते में विभिन्न जगहों से होते हुए 18 मार्च को खटकड़ टोल प्लाजा (Khatkar toll dharna) पर पहुंचेगी। इसके बाद 22 मार्च को नारनौंद के माजरा प्याऊ में महापंचायत रखी गई है, वहां अस्थियां ले जाई जाएंगी।

अनीश और हरिकेश ने बताया कि किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे तो प्रशासन ने उन्हें दातासिंहवाला खनौरी बार्डर पर रोक लिया था। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले के साथ साथ प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई। प्रशासन और किसानों के बीच झड़प में किसान शुभकरण के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें :   Haryana news: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 173 कालोनियों को किया नियमित
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।