Beer cane truck on shambhu border : शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने के पास रात को बियर से भरा ट्रक खाली, शराब की पेटियां ही पेटियां, किसानों में हड़कंप

Clin Bold News
2 Min Read
InShot 20240329 064919915 1 scaled

Beer cane truck on shambhu border : केंद्र सरकार के खिलाफ एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर धऱने पर बैठे किसानों के कैंप के पास देर रात अज्ञात लोगों ने बीयर से भरी ट्रक खाली कर भाग गए।

जब सुबह किसानों कैंप के पास बीयर का अंबार लगा देखा तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद किसानों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा बदनाम करने और गलत दिशा में मोड़ने के लिए इस तरह की हरकत करवाई जा रही है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं। सीमा के नजदीक ही उन्होंने अपने कैंप लगा रखे हैं। इन्हीं कैंपों के पास देर रात को किसी ने बीयर का एक बड़ा लॉट अनलोड किया है। कोई वाहन बीयर की खेप उतारकर रात को चला गया, लेकिन किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब किसान उठे तो उन्होंने देखा और पुलिस को बुलाया। मौके पर जाकर देखा तो कुछ ही दूरी पर जंगल में बियर की सील्ड बॉटल्स और डिब्बों का भंडार था। इन पर 3 मार्च 2023 की मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी हुई है।

ये भी पढ़ें :   Haryana Roadways : रोडवेज बसों में यात्रियों को मिलेगी ठंडे पानी की सुविधा, निदेशालय ने जारी किया पत्र

 

वहीं किसानों पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले में हस्तक्षेप कर जांच कराएं। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बीयर के केन किसके हैं। इसे यहां क्यों गिराया गया है।

 

 

Share This Article