Haryana Punjab trains canceled : किसानों के रेलवे लाइन पर बैठने के चलते रेलवे विभाग ने लिया फैसला
Haryana Punjab trains canceled : उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनों पर किसान आंदोलन का भारी असर पड़ गया है। किसानों द्वारा रेलवे ट्रेक जाम करने के बाद कई ट्रेनों का शेड्यूल बदल गया है और रेलवे विभाग को मजबूर होकर ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है।
इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। फिलहाल फिसली सीजन है और मजदूरों का इधर से उधर जाना पड़ रहा है, लेकिन ट्रेन नहीं मिलने के कारण उनको परेशानी हो रही है। रेलवे विभाग फिर भी ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए शेड्यूल बना रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। ऐसे में कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं और उनको ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही हैं। इसके चलते यात्रियों को ज्यादा समय तक सफर में रहना पड़ रहा है।
किसानों के ट्रेन पर बैठ जाने के चलते रेलवे विभाग ने मंगलवार को 20 के करीब ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें अधिकतर ट्रेन हरियाणा व पंजाब (Haryana Punjab trains canceled ) के रूट पर चलने वाली हैं। इसके चलते पंजाब व हरियाणा में जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
NWR के सीपीआरओ शशि किरण कहना है किसानों के रेलवे लाइन पर बैठ जाने के चलते रेलवे विभाग का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर दो दिनों में दिखाई दे रहा है। रेलवे जोन की बजाय NWR ज्यादा हो रहा है। NWR जोन की प्रभाव सीमा में हरियाणा (Haryana Punjab trains canceled ) का कुछ इलाका भी आता है। इसमें सिरसा, रोहतक और रेवाड़ी शामिल हैं। पंजाब में रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन के कारण ट्रेनों को रोजाना रद्द किया जा रहा है। अकेले 23 अप्रेल को NWR में रद्द होने वाली रेलों की संख्या लगभग 20 है. दर्जनों ट्रेनें आंशिक रद्द की गई हैं।
रेलवे विभाग द्वारा 23 अप्रैल को रद की गई ट्रेन (Haryana Punjab trains canceled )
गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा
गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर
गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना
गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश
गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी
गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी
गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार
गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04744 लुधियाना-चूरू
गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना
गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार
गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा
गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश
गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर
24 अप्रेल को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार
गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर
गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा
हरियाणा व पंजाब के लिए दूसरे विकल्पिक रास्ते तलाश रहा रेलवे
किसानों के विरोध को देखते हुए रेलवे विभाग ने पंजाब व हरियाणा (Haryana Punjab trains canceled ) की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे विभाग की तरफ इसके लिए घोषणा कर दी है और आगामी आदेशों तक इन ट्रेनों को बंद रखा जाएगा। NWR रिजर्व सीटों वाले रेलयात्रियों को उनका रिफंड कर रहा है। लेकिन यात्रियों को अब पंजाब और हरियाणा के लिए दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं।