Jind Bike Accident News : हरियाणा के जींद के नरवाना में बंद फाटक पर रेलवे लाइन क्रास कर रहे बाइक सवार दो युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव लोहचब निवासी अमन और संगरुर के नांगल निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है। नरवाना के नागरिक अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को आठ बजे के बाद गांव लोहचब निवासी अमन और संगरुर जिले के नांगल निवासी मनप्रीत बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे। धरौदी रेलवे फाटक बंद थी और ट्रेन आने का समय हो चुका था। तभी दोनों ने फाटक के नीचे से बाइक क्रास करने की कोशिश की, इसी बीच ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आते ही दोनों गिर गए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Jind Bike Accident News) हो गई। आसपास के लोगों ने उठाया, जहां अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनप्रीत की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हाे गई। दोनों ही अविवाहित थे।
राजकीय रेलवे के जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि फाटक बंद होने के बावजूद दोनों ने बाइक क्रास (Jind Bike Accident News) करने का प्रयास किया, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों की तरफ से 174 की कार्रवाई की गई जबकि रेलवे की तरफ से 279-304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है, क्योंकि दोनों नियमों का उल्लंघन करते हुए फाटक को क्रास करने की कोशिश कर रहे थे।