Jind school holidays : जींद में 31 मई तक बढाई स्कूलों की छुट्टियां, डीसी ने जारी किए आदेश, स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई

Clin Bold News
2 Min Read
InShot 20240527 055504531 scaled
Jind school holidays : हरियाणा के जीन्द जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला शिक्षा अधिकारी ( DEO) को पत्र लिखकर स्कूलों में 31 मई तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं। डीसी ने यह आदेश हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशों का हवाला देकर जारी किए हैं। बालवाटिका से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ये आदेश जारी हुए हैं।
इससे पहले भी DC मोहम्मद इमरान रजा 20 मई को इसी तरह का आदेश जारी कर चुके हैं। ऐसे में अब स्कूल आगे की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला खुद कर सकते हैं। जिसके बाद डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किए जाने के आदेश दिए।

देखें लैटर ⇓

Jind school holidays: School holidays extended till May 31 in Jind, DC issued orders, action will be taken if schools open.
Jind school holidays: School holidays extended till May 31 in Jind, DC issued orders, action will be taken if schools open.
आपको बता दें कि जीन्द में इन दिनों तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। इसके कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चों की सेहत को देखते हुए डीसी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने को कहा है।
जीन्द में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान हीट वेव का असर रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें ⇓

Haryana Weather Red Alert: हरियाणा के 16 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले तीन तक हिटवेव के संग भीषण गर्मी करेगी की लोगों का जीना बद्हाल

ये भी पढ़ें :   Haryana congress : फरीदाबाद लोकसभा से कर्ण सिंह दलाल सहित इन कांग्रेसियों ने टिकट के लिए किया आवेदन, देखे लिस्ट
Share This Article