Traffic Fine New Rules : 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक चालान के नियम ! अब रोड पर ये गलती की तो, भरना होगा 25 हजार का जुर्माना 

Parvesh Mailk
3 Min Read
Traffic challan rules will change from June 1! Now if you commit this mistake on the road, you will have to pay a fine of Rs 25 thousand

Traffic Fine New Rules : 1 जून यानि कल से पूरे देशभर में यातायात के नए और सख्त नियम लागू हो जाएंगे। इस सख्त नियमों के प्रति आम नागरिकों अच्छे से पालन करना होगा, नहीं तो उनकों भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। पाठकों को बता दें कि, इन नियमों के जरिए सबसे बड़ी लगाम नाबालिग वाहन चालकों पर कसी जा रही है। यदि कोई नाबालिग वाहन चालक गाड़ी चलाते पकड़ा गया, तो भारी भरकम जुर्माने के अतिरिक्त वाहन मालिक का भी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, पकड़े गए नाबालिग वाहन चालक को 18 साल में ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों में कई बड़े परिवर्तन किए गए हैं।

 

नए नियमों में नाबालिग वाहन चालकों पर कड़ी सख्ती

पाठकों को बता दें कि, नए यातायात नियमों (Traffic Fine New Rules) में हेलमेट से लेकर सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को लेकर नियम बनाए गए हैं, मगर सबसे सख्त नियम नाबालिग वाहन चालकों के लिए बनाया गया है। इस नियम के जरिए यदि नाबालिग वाहन चालक के वाहन चलाने के शौक पर लगाम नहीं लगी, तो वाहन मालिक तक को सजा मिलेगी। यदि कोई भी नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसे 25 हजार रुपये का भारी जुर्माना भरना होगा। इसके अतिरिक्त जिस व्यक्ति का वाहन होगा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Top headlines of the day : सूर्य को भारत के आदित्य का 'हेलो', अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास, L-1 पॉइंट पर इंडिया का सोलर मिशन

 

25 साल की उम्र तक नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

नए नियमों (Traffic Fine New Rules) के मुताबिक, किसी नाबालिग वाहन चालक को 25 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगेगा, उसका रिकॉर्ड आरटीओ के पास दर्ज हो जाएगा। फिर जुर्माना संबंधित नाबालिग वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, सड़कों पर बढ़ रही नाबालिग वाहन चालकों की तादाद को देखते हुए ये नियम सख्त किए गए हैं। फिलहाल 16 साल में नाबालिगों को 50 सीसी इंजन क्षमता के वाहन चलाने के लिए लाइसेंस दिया जाता है और 18 साल के होने पर लाइसेंस को अपडेट किया जाता है। मगर पकडे़ गए नाबालिग वाहन चालक को ये दोनों लाइसेंस नहीं मिल सकेंगे, उसे 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार करना होगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।