Haryana Weather News : हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज ! सिरसा रहा सबसे गर्म, जानें मौसम के बारे में पूरी जानकारी

Parvesh Mailk
2 Min Read
Weather patterns will change in Haryana from today! Sirsa remains the hottest, know complete information about the weather

Haryana Weather News : हरियाणा में इस बार तेज लू के साथ जमकर भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बार गर्मी ने प्रदेशभर में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दें कि, वीरवार को सिरसा जिले में दिन का तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि हरियाणा में सबसे ज्यादा रहा है। इतनी तपती गर्मी के कारण लोगों का जीना बद्हाल हो गया है। कई जगहों पर तो बिजली और पीने के पानी कि किल्लत की समस्या भी सामने आने लगी है। मगर  मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आज से मौसम में बदलाव आएगा और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेने की आसार बताये जा रहे है।

मौसम के बारे में मौसम विशेषज्ञ ने क्या कहा ?

पाठकों को बता दें कि, मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े से (Haryana Weather News) हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में लगातार सूर्य की तपिश भी अपने चरम पर है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी पर बना रेमल चक्रवातीय तूफान भी लगातार मैदानी क्षेत्रों से नमी खींच रहा था। इन कारणों से प्रदेश में भीषण गर्मी और अत्यधिक लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, प्रदेश में दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें :   HSGPC election : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की घोषणा, छह को होगा मतदान, शाम को आएंगे नतीजे

 

आज से बदल जाएगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक,  31 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं की दिशा में परिवर्तन आएगा। इस विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई से 3 जून के दौरान तेज गति से हवाएं चलने और बिखराव वाली गरज चमक के साथ हल्की बरसात की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। इस प्रकार से मौसम के मिजाज में परिवर्तन आने की संभावना है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।