ITI Admission Notice Update : हरियाणा में सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में एडमिशन के लिए छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आपको बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को आईटीआई एडमिशन में करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो हम लेख के माध्यम से बताएंगे।
इस दिन शुरू होगी एडमिशन का प्रोसेस
- निदेशालय के मुताबिक, विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन प्रोसेस 7 जून से शुरू होगा।
- एडमिशन लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थी 21 जून तक आवेदन भेज सकते हैं।
- छात्र आईटीआई के अधिकारिक वेबसाईट पर admisiones.itiharyana.gov.in पर आवेदन भेज सकते हैं।
- एडमिशन के लिए विद्यार्थी के पास दस्तावेज- ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर होना आवश्यक है।
अबकी बार भी मेरिट लिस्ट हाई कट जाने की आशंका
निदेशालय के मुताबिक, आईटीआई में एडमिशन (ITI Admission Notice Update) के लिए हर बार काफी जद्दोजहद होती है। जींद जिले की बात करें तो यहां 25 आईटीआई स्थित हैं, जिनमें से 9 सरकारी और 16 निजी आईटीआई हैं। सरकारी आईटीआई में सीटों की संख्या 2,688 और निजी आईटीआई में 2,556 है। ऐसे में कुल 5,244 सीटों पर एटमिशन के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में मेरिट लिस्ट भी काफी ऊपर जा सकती है। जिसके कारण कुछ कम नंबर वाले विद्यार्थियों के लिए राह मुश्किल हो जाती है।
बरतें ये सावधानी
निदेशालय के मुताबिक, हरियाणा के जींद जिले में इस बार सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड में साढ़े 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा पास की है। इसी तरह 10 वीं में 18 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसे में इस बार भी आईटीआई में एटमिशन के लिए भीड़ रहेगी।
जींद के सरकारी आईटीआई (ITI Admission Notice Update) के प्रिंसिपल अनिल गोयल ने बताया कि, विद्यार्थी 7 जून से एटमिशन की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, विद्यार्थियों को दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय सावधानी बरतनी होगी ताकि बाद में विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो।