Youtuber Boby Kataria News : बॉबी कटारिया ने खुलासा करते हुए बताया कि, लाओस में बैठकर अंकित शौकीन वहां साइबर क्रमिनलों से संपर्क कर भारतीय युवाओं को उन तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था देखता है। जबकि उसके पिता दिल्ली में रहकर दिल्ली-एनसीआर में कबूतरबाजी के दफ्तर चलाने वाले लोगों से जनसंपर्क करते हैं। एनआईए की टीम ने गुड़गांव से गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर बॉबी कटारिया से दो बार पूछताछ की जिसमें कई अहम सूचनाएं सामने आई है।
बॉबी ने कबूल किया शौकीन के पिता उससे मिलने आए थे
पाठकों को बता दें कि, बॉबी कटारिया (Youtuber Boby Kataria News) ने कबूल किया कि, अंकित शौकीन के पिता उससे कुछ माह पहले मिलने दफ्तर में आए थे। यहां उन्होंने बॉबी कटारिया से वॉट्सएप पर अंकित से बात कराई। अंकित से बात होने पर बॉबी ने अपनी कंपनी में विदेश में नौकरी पाने की चाह रखने आने वालों को लाओस भेजना शुरू किया। ऐसे में अब अंकित शौकीन के पिता और पूछताछ में सामने आए अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही इस मामले में हो सकती है।
दूसरे देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देता था
बॉबी कटारिया (Youtuber Boby Kataria News) से पूछताछ में सामने आया है कि, लाओस में साइबर क्रमिनल के हवाले करने की बात भारतीय युवाओं से हाइड रखी जाती थी। जब भी कोई बॉबी कटारिया के दफ्तर आता या इससे संपर्क करता तो ये सिंगापुर, कनाडा समेत अन्य देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देता। इसके लिए 4-5 लाख रुपये फिरोती की मांग करता। इन युवकों के पासपोर्ट, आधार कार्ड का विवरण आदि ले लेता। फिर इस विवरण को ये अंकित शौकीन को भेजता था। अंकित इनके पासपोर्ट और वीजा अरेंज कराकर लाओस की टिकट कराकर भेजता था। टिकट वॉट्सएप मिलने पर ही युवक को पता चलता कि, उसे फ्लाइट से लाओस जाना है। जिसके बाद सवाल कोई पूछता तो उसे कहा जाता कि वहां अच्छी नौकरी मिली है और रुपये व सुविधाएं भी बेस्ट हैं। एक बार लाओस पहुंचने पर युवकों के पासपोर्ट व आईडी छीनकर उन्हें साइबर क्रमिनल के हवाले कर दिया जाता था।
रिमांड में बॉबी ने 33 लोगों को विदेश भेजने का खुलासा किया
एनआईए और गुड़गांव पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉबी कटारिया (Youtuber Boby Kataria News) को सोमवार 27 मई को द्वारका एक्सप्रेसवे के पास कांसियेंट वन मॉल में दफ्तर से गिरफ्तार किया था। बजघेड़ा थाना में बॉबी व अन्य के खिलाफ मानव तस्करी, इमिग्रेशन एक्ट, मारपीट, अपहरण, बंधक बनाने, धमकाने और ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। लाओस में भारतीय एंबेसी की हेल्प से देश लौटे दो युवकों की कंम्पेल्ट के बाद ये कार्रवाई हुई। रिमांड पर बॉबी कटारिया से पूछताछ में पता चला कि, ये अब तक कुल 33 लोगों को विदेश भेज चुका था। जिनमें से 12 आर्मेनिया में, 2 सिंगापुर, 4 बैंकॉक, 3 कनाडा व 12 लाओस भेजे थे।