You tube delete bado-badi Song : चाहत फतेह अली खान का ” बदो- बदी ” गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट, जानें क्यों हुआ डिलीट

Parvesh Mailk
3 Min Read
Chahat Fateh Ali Khan's song "Bado-Badi" deleted from YouTube, know why it was deleted

You tube delete bado-badi Song : यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपने ” बदो-बदी ” गाने वाली रील्स अवश्य देखी और सुनी होंगी। उस रिल्स में पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान बदो -बदी गाना गा रहे हैं। बता दें कि, पहले ये गाना यूट्यूब पर आया था। फिर बाद में रील्स के रुप में जमकर वायरल हुआ है और आजकल भी ये रील्स देखने को मिल जाती है। दरअसल, अब चाहत फतेह अली खान के इस खाने पर यूट्यूब ने बड़ा एक्शन लिया है।

यूट्यूब ने डिलीट किया ” बदो-बदी ” गाना

पाठकों को बता दें कि, यूट्यूब (You tube delete bado-badi Song) ने पाकिस्तानी सिंगर के गाने को डिलीट कर दिया है। इस पर एक माह में लगभग 28 मिलियन व्यूज थे।मगर ये गाना यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लघंन की वजह से डिलीट किया है। कुछ दिन पहले चाहत फतेह अली खान ने दावा करते हुए कहा था कि, यह उनका ऑरिजिनल गाना है। इस दावे के बाद यूट्यूब ने अब इसे कॉपीराइट के कारण हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :   Today News Headline : एक क्लिक पर पढ़ें देश भर की तमाम बड़ी खबरें, PM रखेंगे मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर की आधारशिला, इस तारीख़ होंगे लोकसभा चुनाव डिक्लेयर

इस भारतीय क्लासिक फिल्म का गाना  है ये

रिपोर्ट के मुताबिक , ” बदो-बदी ” (You tube delete bado-badi Song) गाना भारतीय ‘ बनारसी ठग ‘ क्लासिक फिल्म का है, जो 1973 में आई थी। इस गाने को लेजेंडरी सिंगर नूर जहां (Noor Jehan) के द्वारा गाया गया था। पिछले माह चाहत फतेह अली खान के आधिकारिक चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को भारत में भी काफी लोकप्रियता मिली है और इसने ऑनलाइन धूम मचा दी है। कई यूट्यूबरों ने इस गाने पर फनी रिल्स बनाकर यूजरों का मनोरंजन करवाया।

चाहत फतेह अली खां के कई गाने वायरल है

” बदो-बदी ” (You tube delete bado-badi Song) गाने के अतिरिक्त भी चाहत फतेह अली खां के कई गाने वायरल हुए है। जैसे झंड़ा विद डंड़ा, टुन टना टन, लोटा-लोटा, बम बम बम, तू वी लोटा मैं भी लोटा, कोई छोटा लोटा कोई वडा लोटा या फिर बम बम बम की तरह कई गाने हैं, जो आज भी इंस्टाग्राम रील्स में वायरल हो रहे हैं। इनके चैनल पर 200k सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने 3 साल पहले वीडियो अपलोड किया है। अब इनके यूट्यूब चैनल पर 592 वीडियो पब्लिश हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें :   Low Cibil Score Loan Application list : सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिलेगा 50 हजार रुपये तक का लोन, बस करें ये काम
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।