Top headlines today : चाइनीज मांझे से दो लोगों की मौत, आर्मी जवान की गर्दन कटी, 5 साल की मासूम की भी गई जान

Clin Bold News
6 Min Read
InShot 20240112 081301632 1 scaled

Top headlines today :  15 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार

 

Top headlines today  :. 15 मार्च से पहले मालदीव से अपने सैनिक हटाए भारत’, राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिखाए तेवर

चाइनीज मांझे से दो लोगों की मौत, हैदराबाद में आर्मी जवान की गर्दन कटी, गुजरात में 5 साल की मासूम की जान गई

🔸शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवरा, सीएम एकनाथ शिंदे ने दिलाई सदस्यता; कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

🔸’PM मोदी कह दें कि कांग्रेस अच्छी है, यह लोग उसका भी विरोध करेंगे’, शिवसेना में शामिल होने के बाद बोले मिलिंद देवड़ा ।

 

 

🔸राम मंदिर के होर्डिंग से पटा अमेरिका, 21 जनवरी की रात US में दिवाली

🔸नहीं रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा, 71 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

🔸वायुसेना को मिली अस्त्र मिसाइल, दुश्मन का पीछा कर करेगी तबाह

🔸मां के सामने कुत्ते ने बच्ची का जबड़ा चबाया:भीलवाड़ा की घटना; चुन्नी के पालने में सोई थी 6 महीने की मासूम; सर्जरी के बाद दम तोड़ा।

 

🔸कार-बोलेरो की टक्कर में 7 की मौत:घायल बोला- पौधों की तरफ से आई तेज रफ्तार गाड़ी, फिर आंखों के सामने अंधेरा छा गया

🔸राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर विज का कटाक्ष:बोले- कांग्रेस ने देश पर जो-जो अन्याय किए, उसके लिए प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए

ये भी पढ़ें :   DEASI Award 2024 : हरियाणा में जींद जिले के इस गांव की महिला किसान संतोष देवी पर बनी फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड

🔸’सपने में आए राम जी ने कहा- 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे…’, बोले तेज प्रताप

🔸इजरायली सेना ने ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की, गाजा वासियों ने किया “हमास को मारने” का आह्वान।

 

 

🔸PM मोदी का आलोचक होने के कारण पार्टियां चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए मेरे पीछे पड़ीं: प्रकाश राज

🔸PM Modi in Kerala: दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को केरल पहुंचेंगे PM मोदी, कोच्चि में करेंगे रोड शो

🔹IND vs AFG 2nd T20, LIVE क्रिकेट स्कोर: भारत ने छह विकेट से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

 

राहुल बोले- PM मणिपुर नहीं आए, ये शर्मनाक; अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज जीता भारत; मालदीव बोला- भारत 15 मार्च तक अपने सैनिक निकाले*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन ‘पीएम जन मन योजना’ के अंतर्गत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। इस पैसे से देश के सुदूर इलाकों में रह रहे आदिवासियों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे। पीएम आवास योजना के लिए चयनित लोगों के आवास के निर्माण के लिए जारी की जाने वाली यह पहली किस्त है

ये भी पढ़ें :   Haryana news : महंगा पड़ रहा मित्रां नु शौक हथियारों दा, जींद में 3 युवकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हथियारों के साथ फोटो, पुलिस ने केस दर्ज किया

*2* मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया; पोंगल समारोह में अपनी शॉल बच्ची को उपहार में दी

*3* मालदीव बोला- भारत 15 मार्च तक सैनिक निकाले, इंडियन हाई कमिश्नर से मीटिंग के बाद राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा- यही मुइज्जू सरकार की नीति।

 

 

*4* कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी, राहुल बोले- PM मणिपुर के आंसू पोछने नहीं आए, कहा- ये शर्म की बात

*5* देश में अब तक 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, सिर्फ MP-UP और महाराष्ट्र में एक तिहाई कार्ड बने; 6.2 करोड़ का अस्पताल में इलाज हुआ

*6* परिवार, जाति और पंथ से ऊपर उठकर केवल देश के बारे में सोचते हैं हमारे सैनिक, Armed Forces Veterans Day पर बोले राजनाथ सिंह

*7* क्या राहुल गांधी मण‍िपुर का माहौल बिगाड़ने आए हैं’, सीएम ब‍ीरेन स‍िंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उठाए सवाल मण‍िपुर से शुरू की गई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा पर मुख्‍यमंत्री एन ब‍ीरेन स‍िंह ने गंभीर सवाल खड़े कि‍ए हैं.।

 

 

*8* कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिर्फ छलावा’, अनुराग ठाकुर बोले- अविश्वास के कारण ही बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

*9* शिव सेना में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, बोले- PM मोदी और शिंदे के नेतृत्व में हम अधिक सुरक्षित

ये भी पढ़ें :   kabaddi commentator : हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद है सतपाल पेगां को, 15 वर्षों से कबड्डी में कर रहे कमेंट्री

*10* मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना

*11* अल्पेश से शुरू हुआ सिलसिला देवड़ा तक पहुंचा, युवा चेहरों में अब सचिन पायलट ही कांग्रेस के पास।

 

 

*12* शायर मुनव्वर राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; मां पर लिखी शायरियों से मिली थी खास पहचान

*13* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

*14* अयोध्या में 45 एकड़ में बना तीर्थ क्षेत्र पुरम, 12 हजार लोग रुक सकेंगे, 24 घंटे गर्म पानी-बिजली, 10 बेड का हॉस्पिटल भी

*15* भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली; यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत लिया मैच।

*16* सेहतनामा- मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ खाने की परंपरा, हेल्दी फैट, B विटामिन्स का सबसे समृद्ध स्रोत, तिल कहलाता है सुपरफूड।

Share This Article