WhatsApp & YouTube used One Screen : यूट्यूब और व्हाट्सऐप का एक ही मोबाइल स्क्रीन पर करें इस्तेमाल, बस करना होगा ये काम

Parvesh Mailk
2 Min Read
Use YouTube and WhatsApp on the same mobile screen, you just have to do this work

WhatsApp & YouTube used One Screen : कोई यूट्यूब पर क्लास या गाने सुनता हैं, इस दौरान यूजर को व्हाट्सऐप पर मैसज आता है, तो उसे सीन करने के लिए कभी-कभी यूट्यूब बंद करना पड़ता है। बता दें कि, गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और मेटा का चैटिंग ऐप वॉट्सऐप हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के फोन में मौजूद कॉमन ऐप हैं। इन दोनों ही ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन यूजर की दैनिक जीवन में दिनचर्या से जुड़ा है। क्या आपको भी यूट्यूब का इस्तेमाल करने के दौरान व्हाट्सऐप का मैसेज सीन करने में समस्या आती है? यदि हां तो आज के बाद आपको आपके एंड्रॉइड फोन में इस तरह की समस्या नहीं आने वाली है।

एक मोबाइल स्क्रीन पर दो ऐप्स कैसे इस्तेमाल करें

  • पाठकों को बता दें कि, एंड्रॉइड फोन यूजर्स को मिनी विंडो की सुविधा मिलती है।
  • मिनी विंडो फीचर फोन में मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। एक ही मोबाइल स्क्रीन पर एक साथ दो काम करने में यह फीचर काम आता है।
  • फोन की स्क्रीन पर एक ऐप को ओपन करने के बाद दूसरे ऐप को उसी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो के साथ ऑपरेट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :   Viral news : मानवता शर्मसार, जमीन बंटवारे के लिए 7 घंटे चिता पर रखा रहा मां का शव

मिनी विंडो फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

मिनी विंडो फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन में दो से तीन ऐप्स का ओपन होना जरूरी है-

  • फोन में दो से तीन ऐप्स में दो ऐप्स ऐसे होने चाहिए जिनका इस्तेमाल कर सकें
  • सबसे पहले आप फोन में रिसेंट ऐप्स बटन पर टैप करें
  • इसके बाद यहां से जिस ऐप को मिनी विंडो में इस्तेमाल करना चाहते हो वो करें, उस पर लॉन्ग प्रेस करें
  • रिसेंट ऐप के साथ लॉन्ग प्रेस करने पर ही ऐप में मिनी विंडो का ऑप्शन शो होता है।
  • जैसे ही इस ऑप्सन को सेलेक्ट करते हैं सेलेक्ट किया गया ऐप छोटी विंडो पर ओपन हो जाएगा।
  • इसी तरह मिनी विंडो पर वॉट्सऐप को ओपन करें
  • अब यूट्यूब ऐप ओपन कर साथ में मिनी विंडो के साथ वॉट्सऐप इस्तेमाल करें।
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।