Kaithal News : कैथल में डॉक्टर ने बच्चे को कैंसर होने के बाद भी कर दिया ऑपरेशन, परिजनों का आरोप- इलाज में हुई लापरवाही

Parvesh Mailk
3 Min Read
In Kaithal, the doctor operated on the child even after he was diagnosed with cancer, family members allege negligence in treatment

Kaithal News : हरियाणा के कैथल के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर 13 साल का बच्चे के इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगे हैं। परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लगाए गए आरोपों में बताया गया कि, डॉक्टर ने बिना कोई जांच या टेस्ट किए ही उनके बच्चे के पेट का ऑपरेशन किया है, जबकि दूसरी जगह से इलाज करवाने के बाद उनको पता चला कि बच्चे के पेट में कैंसर था। अब परिजनों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गांव दयोहर के दर्जनों ग्रामीण डीसी और सपा से मिले तथा डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी।

 

बच्चे जतिन कुमार को कुछ दिन पहले पेट में दर्द था
पीड़ित बच्चों के पिता बलविंदर सिंह के मुताबिक, उसके 13 साल के बेटे जतिन कुमार को कुछ दिन पहले पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद वह बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास आए थे डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्चों का ऑपरेशन करने की बात कही। डॉक्टर द्वारा बच्चों का ऑपरेशन करने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो वह बच्चे को पटियाला के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां बच्चे के पेट में कैंसर बताया गया।

ये भी पढ़ें :   29 feb rashifal : इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, इनको होगा धन लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, इनको होगा धन लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

 

डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे के पेट में काफी दर्द होता है

पटियाला हस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि, बच्चों को पेट में कैंसर था ! इसीलिए इसका ऑपरेशन नहीं किया जाना चाहिए था। वह बच्चे को लेकर और कहीं अस्पतालों में गए वहां से भी उनको यही जवाब मिला, डॉक्टर की लापरवाही के कारण अब बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी है। इसको लेकर आज बच्चों के परिजन व दर्जनों ग्रामीण डॉक्टर पर कार्रवाई करवाने के लिए कैथल डीसी व एसपी से मिले थे, जिन्होंने जल्द ही मेडिकल बोर्ड बनवाकर इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

 

आरोपी डॉक्टर ने दी सफाई

लापरवाही वाले इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर डी.पी गुप्ता ने बताया कि, डेढ़ महीने पहले दयोहरा गांव से एक बच्चे को लेकर परिजन उसके पास आए थे। इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि, बच्चों की छोटी आंत बड़ी आंत में फंसी ही थी, जिसका ऑपरेशन कर उसे से ठीक कर दिया था। उन्होंने कहा कि, जहां बच्चों के पेट में कैंसर की गांठ बनी हुई थी। उन्होंने उसे सोजीश की गांठ समझा और बच्चे का इलाज कर दिया, उसे समय उन्हें कैंसर के लक्षण नहीं दिखे थे।

ये भी पढ़ें :   Haryana Court decision : राम रहीम को बार बार जमानत मिलने पर हाईकोर्ट का फैसला, बोला मेरी अनुमति के बिना नहीं दी जाए जमानत

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।