Haryana Weather Update : हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम ! आंधी के संग छाएंगे बादल,  20 से प्री-मानसून आने की संभावना

Parvesh Mailk
2 Min Read
Weather will change in Haryana from today! Clouds will accompany the storm, pre-monsoon likely to arrive from 20

Haryana Weather Update : मौसम विभाग नें हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच आज आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से धूल भरी हवाएं चलने के आशंका हैं, जिससे तपती गर्मी के पारा में हल्की गिरावट होने के संभावना हैं। इस कारण जल्द ही लोगाें काे गर्मी से राहत मिलने वाली है।

इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जून से 19 जून के दौरान फिर मौसम में परिवर्तन होगा। इस दौरान मौसम शुष्क व गर्म बना रहेगा। इसके बाद 20 जून से मौसम में फिर से परिवर्तन होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल में हीटवेव का येलो जारी किया है।

 

20 से प्री-मानसून आने के आसार

हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक, हरियाणा (Haryana Weather Update) से मानसून अभी दूर है। हालांकि इस बार उसकी स्पीड काफी अच्छी है। हरियाणा में मानसून 28 जून से जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी दस्तक दे सकता है। उससे पहले प्री-मानसून की बरसात होगी। उन्होंने संभावना जताई कि, 20 जून के लगभग मौसम में जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें :   Jind Civil Citizen Hospital : हरियाणा के इस जिले के अस्पताल में शुरू होगा ICU, गंभीर मरीजों को मिलेगा फायदा
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।