National Express Highway-44 : राज्यों की सैर, पूरे भारत का दर्शन कराता है ये 4112 कि.मी लंबाई का नेशनल हाईवे

Parvesh Mailk
1 Min Read
Tour the states, this 4112 km long National Highway gives you a glimpse of the whole of India.

National Express Highway-44 : देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई एक्सप्रेसवे का जाल हैं। जो भारत के बड़े-बड़े शहर जोड़ने का कार्य करते हैं और यात्रियों का लंबा सफर सरल करते हैं। मगर इनमें एनएच-44 बेहद खास है, एक छोर से इसे देश में हाईवे की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है।

 

एनएच-44 नेशनल हाईवे की क्या खासियतें हैं ?

  • पाठकों को बता दें कि, एनएच-44 नेशनल हाईवे देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे है।
  • यह हाईवे सबसे ज्यादा राज्यों से होकर गुजरता है।
  • इसके रास्ते में नदी, पहाड़, झरना, रेगिस्तान, बर्फ और समंदुर तक आते हैं।
  • यह नेशनल हाईवे श्रीनगर से निकलकर कन्याकुमारी तक जाता है।
  • नेशनल हाईवे-44 की लंबाई लगभग 4112 किलोमीटर है। यह नेशनल हाईवे-44 दुनिया का 22 वां सबसे बड़ा राजमार्ग भी है।
ये भी पढ़ें :   heat wave : मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी, होली पर चलने लगेंगी लू, प्री मनसून का यह रहेगा हाल
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।