HKRN New Selection Process 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

Parvesh Mailk
2 Min Read
Bumper recruitment will come out soon in Haryana Skill Employment, register immediately

HKRN New Selection Process 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब बड़े स्तर पर नौकरियां निकलने वाली है। अब तक जिन लोगों ने अभी तक हरियाणा कौशल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि पदों पर भर्ती निकलेगी और उन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। दरअसल, लोकसभा चुनावों के चलते लंबे समय से आचार संहिता लागू हो गई थी जिसके चलते काफी भर्तियां बीच में ही लटक गई थी वहीं अब आचार संहिता हटने के बाद बड़े स्तर पर नियुक्तियों की तैयारियां की जा रही है।

 

हरियाणा कौशल रोजगार का नया रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें

  • हरियाणा कौशल के लिए सिर्फ CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं
  • मगर अब ऐसा नहीं है कोई भी आवेदन कर सकता है और चयन स्कोर के आधार पर होता है।
  • यदि आपकी फैमिली आईडी में आय 80000 या 100000 है तो आपको आय के 40 अंक मिलेंगे।
  • यदि आय 1 लाख से 3 लाख है तो आपको 30 अंक मिलेंगे।
  • यदि आय 3 लाख से 5 लाख है तो आपको 20 अंक मिलेंगे।
  • यदि आपकी  आय 5 लाख से ज्यादा है तो 10 अंक मिलेंगे।
ये भी पढ़ें :   Haryana Group D Joining Notice : हरियाणा ग्रुप D भर्ती से जुड़ी ज्वाइनिंग को लेकर आई बड़ी खबर, फटाफट देखे यह नोटिस

 

कौशल रोजगार निगम में ऐसे होता है सिलेक्शन ?

  • उम्र के लिए 10 अंक मिलेंगे।
  • अतिरिक्त कौशल योग्यता 05 (आईटीआई करने वालों को ही मिलेगी)
  • अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
  • सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 (माता या पिता या दोनों की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हुई हो)
  • सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए अंक 10
  • ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
  • यदि देश की सरकार में काम का अनुभव है तो 10 (प्रति वर्ष 1 अंक और अधिकतम अंक 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे)

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।