मुल्तानी मिट्टी लगाने सें होते ये फायदे,  आए जानें विस्तार से

मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कई प्राकृतिक गुण होते हैं, जिनके चलते वो स्किन से एक्सेस ऑयल निकालती है और फोड़े-फुंसियों, दाग-धब्बों और त्वचा के बेजापन को दूर करने में कारगर है।

मुल्तानी त्वचा पर लगाने से

स्कीन के लिए बेहत्तर 

मुल्तानी मिट्टी को स्कीन के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है। इसमें कुछ चीजें मिलाकर लगाने से आपकी स्किन चमकदार हो सकती है।

मुल्तानी मिट्टी और शहद

मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाने से स्किन पर मौजूद पिंपल्स को कम करने में सहायता मिलती है। इससे चेहरे पर चमक भी बढ़ती है।

कैसे लगाएं 

एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, शहद, गुलाब जल और पानी मिला लें। इसका अच्छा सा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर फेस वॉश कर लें ।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर

टमाटर के सात मुल्तानी मिट्टी लगाने पर चेहरे पर चमक आती है। इससे तेल कंट्रोल करने में भी सहायता मिलती है। इसके स्किन के लिए कई फायदे हैं।

मुल्तानी मिट्टी और दूध

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं।

कैसे लगाएं ?

पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दूध और एलोवेरा जेल डालें। इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।

मुल्तानी मिट्टी और आलू

इसे फैस पैक से डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर होती है। इसके अतिरिक्त इससे झाइयों को कम करने में भी सहायता मिल सकती है।

मुल्तानी मिट्टी में ये 4 चीजें मिलाकर लगाने से आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो सकती है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।