Low Cibil Score Loan Application list : सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिलेगा 50 हजार रुपये तक का लोन, बस करें ये काम

Parvesh Mailk
3 Min Read
You will get loan up to Rs 50 thousand even if CIBIL score is bad, just do this work

Low Cibil Score Loan Application list : मौजूदा दौर के हिसाब से आज हमारे दैनिक जीवन में विभिन्न खर्चे होते हैं जैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, शादियों, यात्रा आदि। कई बार हमें इन खर्चों के लिए लोन की जरुरत पड़ती है। परंतु, खराब सिबिल स्कोर की वजह से लोन प्राप्त करना बेहद कठिन हो जाता है। ऐसे में “लो सिबिल स्कोर लोन ऐप” आपके लिए सहायक हो सकता है।

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप क्या है?

पाठकों को बता दें कि, लो सिबिल स्कोर लोन ऐप ऐसे ऐप्स होते हैं जो खराब सिबिल स्कोर (Low Cibil Score Loan Application list) के बाद भी लोन प्रदान करते हैं। ये ऐप्स ज्यादातर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) द्वारा संचालित होते हैं और बिना किसी गारंटी के लोन देते हैं। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकत्ता होती है।

ये भी पढ़ें :   Bhojpuri Hot Song : आम्रपाली को रोमांस के लिए परेशान करते दिखें निरहुआ, बेड पर पटककर गाने छुड़ा देगा पसीने

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप्स की लिस्ट

कुछ प्रमुख लो सिबिल स्कोर लोन ऐप्स इस प्रकार हैं:

  1. पे-सेन्स (Pay-Sense)
  2. मनी-टैप (Money-Tap)
  3. धानी (Dhani)
  4. इंडिया लेंड्स (India Lends)
  5. क्रेडिट-बी (Credit-Bee)
  6. नीरा (NIRA)
  7. गैस-ही (CAS-He)
  8. मनी-वीव (Money- View)
  9. एर्ली-सैलरी (Early- Salary)
  10. स्मार्ट- कोईन (Smart-Coin)
  11. होम- क्रेडिट (Home- Credit)
  12. लेजी-पे (Lazy-Pay)
  13. एम-पॉकट (m-Pocket)
  14. फ्लैक्स सैलरी (Flex -Salary)
  15. बजाज- फिन्सर्व (Bajaj-Finserv)
  16. पे- मी- इंडिया (Pay-Me-India)
  17. लोन-टैप (Loan-Tap)
  18. एमॉजन (Amazon)
  19. रुपी-री-डी (Rupee-Re-dee)
  20. स्टैश-फिन (Stash-Fin)

लोन ऐप के लाभ

  • बिना सिबिल स्कोर के लोन: खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • छोटे लोन: आप 2 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • आसान आवेदन प्रक्रिया: केवल आधार और पैन कार्ड से लोन मिल सकता है।
  • तेज़ प्रक्रिया: लोन 30 मिनट के अंदर अप्रूव हो जाता है।
  • ऑनलाइन आवेदन: घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कोई गारंटी नहीं: किसी भी प्रकार की गारंटी की जरुरत नहीं होती।
ये भी पढ़ें :   Seized liquor in election : आचार संहिता के दौरान जब्त होने वाली दारू का क्या होता है, क्या उसे कोई यूज कर सकता है ?

लोन ऐप के नुकसान

  1. उच्च ब्याज दर: कम सिबिल स्कोर पर उच्च ब्याज दर देना पड़ता है।
  2. शॉर्ट टेन्योर: लोन चुकाने की अवधि कम होती है।
  3. प्रोसेसिंग फीस: उच्च प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज होते हैं।
  4. सीमित राशि: लोन की राशि सीमित होती है।

चार्जेज और ब्याज दर

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप्स (Low Cibil Score Loan Application list) पर ब्याज दर 12% से 48% तक हो सकती है। प्रोसेसिंग फीस 10% तक हो सकती है और अन्य डॉक्यूमेंटेशन फीस भी अलग से लगती है।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़

  • उम्र: 18 से 55 वर्ष
  • पहचान पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट: बैंक अकाउंट की जानकारी

आवेदन प्रोसेस

  • ऐप डाउनलोड करें: जिस ऐप से लोन लेना है उसे डाउनलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें: आधार और पैन कार्ड से रजिस्टर करें।
  • जानकारी भरें: आवश्यक जानकारी और बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें।
  • लोन राशि चुनें: आवश्यक लोन राशि चुनें और आवेदन करें।
  • लोन अप्रूवल: पात्रता पूरी होने पर लोन अप्रूव होगा और राशि बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।
ये भी पढ़ें :   Today trending news : राम मंदिर और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।