Meta AI भारत में लॉन्च: WhatsApp, Facebook और Instagram पर फ्री मिलेगा एक्सेस, ऐसे करें इस्तेमाल

भारतीय यूजर्स अब मेटा एआई का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। मेटा एआई का इस्तेमाल वॉट्सऐप इंस्टाग्राम फेसबुक और मैसेंजर पर किया जा सकता है।

इतना ही नहीं इंटरनेट यूजर्स मेटा एआई का इस्तेमाल Meta.ai वेबसाइट पर विजिट करने के साथ कर सकते हैं।

मेटा एआई लॉन्च से पहले गूगल ने बीते दिनों ही भारतीय यूजर्स के लिए एआई चैटबॉट जेमिनी मोबाइल ऐप पेश किया है। जेमिनी मोबाइल ऐप को गूगल ने 9 भारतीय भाषाओं में पेश किया है।

मेटा एआई फिलहाल इंग्लिश में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर के साथ किया जा सकता है।

जैसे ही आप सर्च बार में Meta AI खोजते हैं आपके पास चैटिंग के चैट पेज का ऑप्शन होगा। मेटा एआई का इस्तेमाल ठीक उसी तरह किया जा सकता है, जैसे चैटजीपीटी का किया जाता है।

मेटा यूजर अपने किसी भी सवाल को इंग्लिश में टाइप कर सेंड कर सकता है। इसके बाद सामने से सवाल का जवाब मेटा एआई की ओर से  दिया जाएगा।

अच्छी बात ये है कि मेटा एआई से टैक्स्ट के अलावा, इमेज जनरेट भी करवाए जा सकते हैं। आप जिस तरह की इमेज चाहते हैं, उस पिक्चर के बारे में बताते हुए चैटबॉट से मनचाही पिक्चर पा सकते हैं।

इस एआई चैटबॉट की सुविधा वर्तमान 12 से ज्यादा देशों के लिए रोलआउट हो चुकी है। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और जिम्बाब्वे जैसे देशों का नाम भी शामिल है।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें