Haryana Roadways Conductor Vacancy : हरियाणा रोडवेज में परिवहन विभाग द्वारा एचकेआरएन के माध्यम से 991 कंडक्टरों की भर्ती कौशल रोजगार के तहत निकाली जाएगी। इस संबंध में सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यालय ने सभी डिपो की मांग के अनुसार सूची तैयार कर रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है।
हरियाणा रोडवेज डिपो जूझ रहें कंडक्टरों की कमी से
कंडक्टरों की भर्ती (Haryana Roadways Conductor Vacancy) होने के बाद स्टाफ की कमी से जूझ रहे प्रभावित रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण स्तर पर परिवहन सुविधाएं भी बढ़ेंगी। आपको बता दें कि, हरियाणा रोडवेज में स्टाफ की कमी के चलते कई रूटों खासकर राज्य और ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। यही कारण है कि, कई डिपो में बसें होने के बावजूद स्टाफ की कमी के चलते उन्हें रूटों पर नहीं भेजा जा रहा था।
22 डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी
परिवहन विभाग ने एचकेआरएन के माध्यम से कंडक्टरों की भर्ती के संबंध में 22 डिपो के महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है। मुख्यालय की ओर से जारी पत्र। संख्या 3114-37/ए2/ई3 दिनांक 27 जून 2024 के माध्यम से 991 कंडक्टरों की भर्ती के बारे में सूचना भेजी गई है। रोडवेज विभाग में कंडक्टरों की भर्ती होने के बाद पहले से अधिक रूटों पर बसों का संचालन हो सकेगा।
इन रोडवेज डिपो को मिलेंगे कंडक्टर
परिवहन विभाग के पत्र के अनुसार हरियाणा (Haryana Roadways Conductor Vacancy) में भिवानी और करनाल को छोड़कर 22 डिपो में एचकेआरएन के माध्यम से 991 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के बाद डिपो के अनुसार कंडक्टरों की सूची इस प्रकार है:
जल्द कंडक्टरों की जाएगी नियुक्ति
हरियाणा रोडवेज के दादरी डिपो महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से नए कंडक्टरों (Haryana Roadways Conductor Vacancy) की भर्ती के बारे में मुख्यालय से पत्र मिला है। पत्र के अनुसार जल्द ही 991 नए कंडक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।
जिसमें से दादरी डिपो में 30 कंडक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। बताया कि नए कंडक्टरों के आने से ग्रामीण रूटों सहित मुख्य रूटों पर बसें सुचारू रूप से चलेंगी तथा आम जनता को भी परिवहन सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
भर्ती किए जाने वाले कंडक्टरों पदों की संख्या
डिपो का नाम संख्या
चरखी दादरी 30
दिल्ली 11
फतेहाबाद 22
झज्जर 50
करनाल 60
पलवल 41
यमुनानगर 45
अंबाला 20
कुरुक्षेत्र 53
सिरसा 49
पंचकूला 85
चंडीगढ़ 40
सोनीपत 54
हिसार 62
रेवाड़ी 25
फरीदाबाद 60
जींद 70
पानीपत 20
रोहतक 15
गुरुग्राम 85
नूंह 40
नारनौल 54