Railway news : ट्रेन की बोगी में ही शराब पीकर बुलाई लड़की, वीडियो आया सामने, 3 रेलवे कर्मी सस्पेंड

Clin Bold News
3 Min Read
InShot 20240117 085741530 scaled

Railway news : रेलवे विभाग के तीन कर्मचारियों ने गरीब रथ ट्रेन की पावर कार बोगी को ही शराब व सवाब का अड्डा बना दिया। जहां पर कर्मचारियों ने पहले बोगी के अंदर ही शराब का जमकर लुत्थ उठाया और उसके बाद लड़की को बोगी के अंदर ही बुला लिया। जहां पर इसके बाद रेलवे कर्मियों की सवाब चला। इसी दौरान किसी ने इनकी वीडियो को बना लिया।

 

हालांकि रेलवे कर्मी ने ही इनकी शिकायत विभाग को की और विभाग के उच्च अधिकारियों तक इनकी वीडियो पहुंच गई। जहां पर रेलवे विभाग ने तीनों टेक्निकल कर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आरोपितों की शिकायत करने वाले असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल (एसी) पद पर तैनात राहुल कुशवाहा को भी निलंबित कर दिया गया है। राहुल को फिरोजपुर रेल मंडल की तरफ से निलंबित किया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

 

ये भी पढ़ें :   America Historical News : एक ऐसा बिना सिर का मुर्गा, जो मरने से पहले मालिक को बना गया करोड़पति

राहुल कुशवाहा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सात जनवरी को अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ (12204) ट्रेन में टेक्निकल स्टाफ के तीन कर्मचारियों राजविंदर सिंह, ओमप्रकाश और अजय कुमार पावर बोगी में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। बोगी में उन्होंने एक यात्री को भी पैसे लेकर बिठा रखा था।

 

बोगी खाली कराने के बाद उन्होंने एक लड़की भी बुलाई। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो तीनों ने कहा कि अगले दो महीने तक साथ ड्यूटी करनी है। इस पर आपत्ति जताई तो तीनों ने 14 जनवरी को जारी हुए रोस्टर में से मेरी ड्यूटी हटवा दी।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) अमृतसर ने मामला फिरोजपुर डिवीजन के ध्यान में लाने के बाद तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसई की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में दो वीडियो भी विभाग के हाथ लगे हैं। इनकी भी जांच करवाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उक्त कर्मियों को पहले चार्जशीट जारी की जाएगी और उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :   Namo Drone Didi Budget Increase: पीएम नरेन्द्र मोदी ड्रोन दीदी योजना के लिए 1,261 करोड़ रुपए मंजूर, अब महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

 

उधर, इस बारे में जब टेक्निकल स्टाफ के कर्मियों राजविंदर सिंह, ओम प्रकाश और अजय कुमार से बात की तो उन्होंने कोई भी बात करने से मना कर दिया और कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है। उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई है।

 

 

Share This Article