व्हाट्सऐप पर फ्री में एआई कर रहा फिक्चर जनरेट, दिखने लगा व्हाट्सऐप  नीले रंग का एआई सर्कल

मेटा एआई दरअसल व्हाट्सऐप का एक नया एआई-आधारित चैटबॉट है। जो आपकी अलग- अलग टास्क करने में हेल्प कर सकता है।

इस चैट का उपयोग सूचना खोजने, सवालों के उत्तर प्राप्त करने और यहां तक कि मजेदार गेम खेलने के लिए भी कर सकते हैं।

Meta AI स्टेप को फॉलो करें Meta AI का इस्तेमाल शुरु करने के लिए, आपको आगे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

व्हाट्सऐप को ओपन करें सबसे पहले, आपको व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और फिर इसे ओपन करना होगा।

ब्लू रिंग पर टैप करें   स्क्रीन के सबसे ऊपर, आपको मेटा एआई का नीले रंग का एक नया आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

Meta AI को दे परमिशन ब्लू रिंग पर टैप करने के बाद आपको मेटा एआई के बारे में बताया जाएगा और 'Continue' पर टैप करते हुए नियम और शर्तों से सहमति जतानी होगी।

अपना प्रॉम्प्ट को टाइप करें अब यह बताते हुए एक मैसेज या टेक्सट टाइप करें। आप अपने, प्रॉम्प्ट को मजेदार बनाने के लिए इमोजी और गिफ्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

'Send' पर टैप करें अपनी प्रॉम्प्ट टाइप करने के बाद, 'Send' का बटन टैप करें।

Meta AI के रिफ्लाई का वेट करें Meta AI आपके प्रॉम्प्ट समझते हुए कछ ही सेकेंड में आपको प्रतिक्रिया भेजेगा। प्रॉम्प्ट के आधार पर टेक्स्ट जेनरेट किया जाएगा, जिसे आप कॉपी या फॉरवर्ड कर पाएंगे।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।