auto-pay balance service UPI kaise chalega : यूपीआई नियमों में बदलाव: 2 हजार से ज्यादा पेमेंट करने वाले ध्यान दें ये नई बातें

Parvesh Mailk
3 Min Read
Changes in UPI rules: Those paying more than Rs 2 thousand should pay attention to these new things

auto-pay balance service UPI kaise chalega : UPI पेमेंट नियमों में हाल ही में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने के साथ-साथ ऑटो-पे बैलेंस सर्विस की शुरुआत की है। यह बदलाव गूगल पे, फोन पे और पेटीएम उपयोगकर्ताओं को 2000 रुपए की अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट का लाभ देगा।

auto-pay balance service UPI kaise chalega: UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट में वृद्धि

1 नवंबर से UPI पेमेंट के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स अब अधिक पेमेंट कर सकेंगे। यह बदलाव यूजर्स को अपने भुगतान को अधिक सुविधाजनक और तेज़ बनाने में मदद करेगा।

Changes in UPI rules: Those paying more than Rs 2 thousand should pay attention to these new things
Changes in UPI rules: Those paying more than Rs 2 thousand should pay attention to these new things

auto-pay balance service UPI kaise chalega: UPI lite बना आसान और सुविधाजनक

UPI Lite में नई ऑटो-पे बैलेंस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इसे सक्रिय करना होगा। एक बार यह एक्टिवेट होने के बाद, यूजर्स को टॉप-अप करने की चिंता नहीं रहेगी। यदि बैलेंस कम होता है, तो यह अपने आप टॉप-अप हो जाएगा, जिससे यूजर्स को आसानी होगी।

ये भी पढ़ें :   Business Idea news : यह खेती किसानों को बना देगी मालामाल, देगी आपको तगड़ा मुनाफा

UPI मिनिमम लिमिट सेटिंग का विकल्प

ऑटो-पे बैलेंस सुविधा में यूजर्स को मिनिमम लिमिट सेट करने का विकल्प भी दिया जाएगा। यह UPI Lite वॉलेट से कनेक्ट किया जा सकेगा, जिससे एक बार बैलेंस कम होते ही यह ऑटोमैटिक टॉप-अप कर दिया जाएगा। हालांकि, यूजर्स एक दिन में 5 बार से अधिक टॉप-अप नहीं कर सकते।

Changes in UPI rules: Those paying more than Rs 2 thousand should pay attention to these new things
Changes in UPI rules: Those paying more than Rs 2 thousand should pay attention to these new things

सामान्य UPI पेमेंट में कोई बदलाव नहीं

यदि आप सामान्य यूपीआई पेमेंट का उपयोग कर रहे हैं, तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। यूजर्स अभी भी सीधे अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं। यह विकल्प भी कई यूजर्स के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि यह सुविधा उन्हें हमेशा उपलब्ध रहेगी।

UPI नियमों में यह बदलाव उपयोगकर्ताओं को अधिक सुविधा और सुलभता प्रदान करेगा। नए नियमों के तहत यूजर्स को पेमेंट करने में अधिक स्वतंत्रता और सुरक्षा मिलेगी। अगर आप यूपीआई का उपयोग करते हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखना न भूलें।

ये भी पढ़ें :   Monsoon Updates : इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *