HRKN/HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी: जल्द देखें नई जानकारी

Parvesh Mailk
2 Min Read
Last date of registration extended for jobs in Haryana Skill Employment: See new information soon

HRKN/HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत युवाओं को कच्ची नौकरी देने का अवसर मिलता है। जो भी युवा नौकरी की तलाश में हैं, वे इस मौके का फायदा उठाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फ्रेश रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और अब अंतिम तारीख 24 नवंबर 2024 है।

HRKN/HKRN के तहत रोजगार के अवसर

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने का मौका मिलता है। इस बार रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख पहले 8 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 नवंबर कर दिया गया है।

HRKN/HKRN आवेदन शुल्क और पात्रता

आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 236 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जो ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

पात्रता: केवल हरियाणा राज्य के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास परिवार पहचान पत्र (FAMILY ID) होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार होगी।

ये भी पढ़ें :   HRKN New Vacancy : हरियाणा कौशल रोज़गार निगम में नई भर्ती का नोटिस, फटाफट करें अभी आवेदन
Last date of registration extended for jobs in Haryana Skill Employment: See new information soon
Last date of registration extended for jobs in Haryana Skill Employment: See new information soon

कैसे करें HRKN/HKRNL में रजिस्ट्रेशन?

1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले HKRN की आधिकारिक वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ खोलें।

2. कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें: मेन पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. फैमिली आईडी दर्ज करें: अपनी family id का नंबर दर्ज करें।

4. OTP दर्ज करें: OTP प्राप्त करके उसे दर्ज करें।

5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें: अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी भरें।

6. दस्तावेज़ अपलोड करें: अपनी सभी दस्तावेज़ अपलोड करें।

7. फॉर्म सबमिट करें: फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

ऐसे हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इस अवसर को न चूकें और जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *